अब केवल ₹2,200 की EMI पर घर लाएं सबसे बड़े टायर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 135Km रेंज

BGauss RV350

भारत के अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक स्कूटरों का मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ता चला जा रहा है। इस बढ़ते मार्किट में कई कम्पनिया अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लांच कर रही है। इन्ही कंपनियों में से एक BGauss है। यह कंपनी असल में RR ग्लोबल की ही एक सब्सिडरी कंपनी है, जो की भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर RV350 से धूम मचा रही है। इस स्कूटर में आपको स्टाइल, परफॉरमेंस और प्रक्टिकलिटी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

BGauss RV350
BGauss RV350

BGauss RV350 में आपको कन्वेंशनल एलेट्रिक स्कूटर से अलग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको मिनिमलिस्ट मेटल बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की साइड पैनल, फ्लोरबोर्ड पैनल और फ्रंट एप्रन जैसे प्रोमिनेन्ट एलिमेंट के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 16 इंच के व्हील देखने को मिल जाते है । यह स्कूटर भारत के अंदर आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है। इस स्कूटर में आपको हेक्सागोनल हेडलाइट यूनिट भी देखने को मिल जाती है, जो की LED इलुमिनाशन के साथ आती है।

इस स्कूटर के अंदर आपको हॉरिजॉन्टल LED डे टाइम रनिंग लाइट भी दी गई है, जो की इस स्कूटर को मॉडर्न टच देती है। इस स्कूटर में आपको 5 इंच का TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी स्टेटस, ट्रिप जैसी जानकारी को दिखाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है, जहा आप एक हेलमेट को बड़े ही आराम से स्टोर कर सकते है। इस स्कूटर में आपको हिल होल्ड फंक्शन भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

BGauss RV350
BGauss RV350

BGauss की RV350 में आपको पावर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको 3 kw की पीक पावर आउटपुट वाली परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 3 KWh की IP67 रेटिंग के साथ आने वाली LFP बैटरी भी दी गई है। यह स्कूटर 75 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको 120 km तक की रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रॉक सस्पेंशन और रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल गैस चार्ज सिंगल शॉक अब्सॉरबेर देखने को मिल जाता है।

विशेषताएँविवरण
मोटर पावर आउटपुट3 kW पीक पावर, परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर
बैटरीLFP, 3 kWh, IP67 रेटिंग
टॉप स्पीड75 kmph
रेंज120 km (सिंगल चार्ज में)
सस्पेंशनफ्रंट – टेलीस्कोपिक फ्रॉक
रियर – 5 स्टेप अडजस्टेबल गैस चार्ज सिंगल शॉक अब्सॉरबेर

किफायती कीमत

BGauss भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर को भारत के अंदर तीन वैरिएंट में निकला गया है। इस स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,09,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,35,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंट (25% कीमत)EMI (मासिक, 10% प्रति वर्ष, 3 वर्ष की किस्त)
RUV350 i EX₹ 1,09,999₹ 27,499₹2,800
RUV350 EX₹ 1,25,000₹ 31,250₹2,500
RUV350 Max₹ 1,35,000₹ 33,750₹2,200

यह भी देखिए: Top 5 Powerful Bikes जो मिलेंगी आपको ₹3 लाख रुपए से कम कीमत पर

Leave a Comment