सबसे बड़े टायर के साथ लांच हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 120Km से अधिक रेंज

BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर

BGauss एक जानी मानी भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। भारतीय स्कूटर मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ती चली जा रही है। इस बढ़ती डिमांड को देख और अपने लाइनअप को और भी ज्यादा एक्सपैंड करते हुए, BGauss कंपनी ने अपनी नई RUV350 को भारत के अंदर लांच कर दिया है। यह एक फीचर पैक स्कूटर है, जो की अर्बन कम्यूटर के लिए बनाई गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

RUV350
RUV350

BGauss की RUV350 में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की स्टाइल और फंक्शनलिटी के ब्लेंड के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको 16 इंच के व्हील देखने को मिल जाते है, जो की किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में शायद ही दिए गए है। इस स्कूटर में आपको रुग्गड़ और प्लांटेड स्टान्स देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर LED लाइटिंग के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया विजिबिलिटी और सोफिस्टिकेशन का टच देखने को मिल जाता है।

इस स्कूटर को भारत के अंदर BGauss कंपनी ने पांच आकर्षक रंगो के विकल्प के रूप में लांच किया है। इस स्कूटर में आपको अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी देखने को मिल जाते है। जहा आप बड़े ही आराम से एक हाफ फेस हेलमेट को रख सकते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको फॉलसेंस टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। यह स्कूटर हिल होल्ड असिस्ट के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

RUV350
RUV350

BGauss की नई RUV350 भारत के अंदर एक पावरफुल इल्क्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको इन व्हील हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की ट्रेडिशनल बेल्ट ड्रिवेन सिस्टम को बदलती है। इस स्कूटर में आपको 3.5 Kw का पीक पावर और 165 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको तीन प्राकर के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, राइड और स्पोर्ट। इस स्कूटर में आपको 75 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 120 km की रेंज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
मोटरव्हील हब मोटर
पीक पावर3.5 Kw
पीक टार्क165 Nm
राइडिंग मोडइको, राइड, स्पोर्ट
टॉप स्पीड75 kmph
रेंज120 km

क्या है कीमत

BGauss जो की असल में बजाज ऑटो की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी इस कंपनी ने ऐसा ही किया है। BGauss की नई RUV350 भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

यह भी देखिए: अब केवल ₹4,700 की किस्त पर आप भी खरीद सकते हैं 195Km रेंज वाला इ-स्कूटर

Leave a Comment