ये हैं भारत में बिकने वाली शीर्ष सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक ₹1.5 लाख से कम कीमत में
2024 साल भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सबसे बढ़िया रहा। इस साल देश के कई प्रमुख ऑटोमेकर कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत के मार्केट में पेश किए हैं। आज बाजार में कई नई इलेक्ट्रिक बाइक भी आ चुकी हैं जो अपने शानदार फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ कई मॉडर्न एलिमेंट, तेज़ परफॉरमेंस और बढ़िया रेंज ऑफर करने में सक्षम हैं। यहाँ हम बात करेंगे भारत की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक जिन्हें आप ₹1.5 लाख से कम की कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।
हाइलाइट्स
- नई ओला रोडस्टर 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है और 248 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी।
- टॉर्क क्रेटोस R 4 kWh बैटरी पैक के साथ आती है और 180 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।
- रिवोल्ट RV1+ 3.24 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है और 160 किलोमीटर की रेंज डिलीवर करने में सक्षम है।
1. ओला रोडस्टर
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपनी नई रोडस्टर सीरीज की इलेक्ट्रिक बाइक भारत में पेश की है। यह बाइक अपने कटिंग-एज डिज़ाइन के साथ ऑफर करती है मॉडर्न लुक्स, बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स, और शानदार परफॉरमेंस जिससे यह सेगमेंट की बाकी बाइकों को पीछा छोड़ देती है।
यह बाइक 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है और 248 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। केवल ₹1.05 लाख – ₹1.40 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बिकने वाली नई ओला रोडस्टर 126 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है और कई एडवांस फीचर्स ऑफर करती है।
2. टॉर्क क्रेटोस R
टॉर्क मोटर्स की नई क्रेटोस R भारत में बिकने वाली सबसे स्पोर्टी परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे आप केवल ₹1.49 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं। यह बाइक 4 kWh बैटरी पैक के साथ आती है और 180 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है 105 Kmph की टॉप स्पीड के साथ। इसमें आपको मॉडर्न LED लाइट्स, स्प्लिट सीट्स, स्पोर्टी स्टाइलिंग और प्रीमियम अपील मिलती है जो इसे एक बढ़िया विकल्प बनाती है।
3. रिवोल्ट RV1+
भारत में रिवोल्ट भी अपनी RV1+ बेचती है जो कंपनी की हाल ही में लॉन्च की गई बजट इलेक्ट्रिक बाइक है। यह 3.24 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है और 160 किलोमीटर की रेंज डिलीवर करने में सक्षम है। इसमें आपको एक मॉडर्न 6 इंच का डिजिटल डिस्प्ले मिलता है जिससे आप ड्राइविंग के दौरान साड़ी ज़रूरी इनफार्मेशन देख सकते हैं। अपनी मॉडर्न अपील, एडवांस फीचर्स और मात्र ₹99,990 (एक्स-शोरूम) की शानदार कीमत के साथ यह बाइक किफायती होने के साथ साथ आपकी हर ज़रुरत को पूरा कर सकती है वो भी पेट्रोल से कम कीमत पर।
यह भी देखिए: जल्द लॉन्च हो सकती हैं महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां, कब होंगी लॉन्च व क्या रहेगी कीमत?