Benelli की सबसे पावरफुल बाइक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

बेनेल्ली 302 S

बेनेल्ली एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है। यह कंपनी का एक बहुत ही सुनहरा रेसिंग का इतिहास और हेरिटेज है। यह कंपनी अपनी थ्रिलिंग परफॉरमेंस और कपतिवातिंग डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर बेनेल्ली को एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के तौर पे देखा जाता है। इस वक्त भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर benelli की नई आने वाली 302 S मोटरसाइकिल को लेके बहुत ही ज्यादा उत्सुकता बानी हुई है।

302 S इस कंपनी की एक नई मोटरसाइकिल होने वाली है, जिसमे की आपको इतालियन डिज़ाइन और इंजीनियरिंग की कमाल देखने को मिल जायेगा। इस बाइक को जल्द ही यह कंपनी भारत के अंदर लांच करेगी। अगर आप भी आपके लिए एक नई परफॉरमेंस ओरिएंटेड और स्टाइलिश प्रीमियम मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए benelli की 302 S एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

बेनेल्ली 302 S
बेनेल्ली 302 S

बेनेल्ली की नई आने वाली 302 S मोटरसाइकिल में आपको हेड टर्निंग एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको एग्रेसिव और मॉडर्न डिज़ाइन दिया जाएगा। इस बाइक में आपको शार्प लाइन का फ्लो देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको शार्प LED हेड लाइट और टेल लाइट दी जाएगी। इस बाइक में आपको स्लीक LED टेल लाइट भी देखने को मिल आएगी।

दमदार परफॉरमेंस

बेनेल्ली 302 S
बेनेल्ली 302 S

बेनेल्ली की नई 302 S में आपको 300 cc का चार स्ट्रोक वाला पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल सकता है। इसमें इंजन में EFI टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। 302 S बाइक में आपको DOHC टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएगी। इस बाइक में आपको 38 hp की पावर 11500 rpm पे देखने को मिल सकती है। यह बाइक में टॉप स्पीड को लेके ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, इस बाइक में आपको 170 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। इस मोटरसाइकिल की परफॉरमेंस को लेके ये सभी जानकारी सूत्रों से ली गई है।

पैरामीटरविवरण
वाहन मॉडलबेनेल्ली 302 S
इंजन300 cc, चार स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन
इंजन टेक्नोलॉजीEFI
टेक्नोलॉजीDOHC
पावर38 hp @ 11500 rpm
टॉप स्पीडलगभग 170 kmph

किफायती कीमत

बेनेल्ली 302 S भारत के अंदर एक स्ट्रांग कन्टेंडर के रूप में सामने आएगी। यह बाइक लाइट वेट नेकेड स्पोर्ट मोटरसाइकिल सेगमेंट में उतरी जाएगी। इस बाइक के लांच को लेके ऐसा कहा जा रहा है की, यह बाइक दिसंबर 2024 तक भारत में आ जाएगी। इस बाइक की ओफ्फिकल तौर से कीमत कंपनी दवारा नहीं बताई गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3.30 लाख से शुरू हो जाएगी, जो की मत्र ₹3.80 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: हौंडा की एक्टिवा 125 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment