इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी रिप्लेसमेंट की लगात
इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ता जा रहा है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक मार्किट में इस वक्त तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है : ओला S1 प्रो, अथेर 450X और TVS iqube। इन तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर, मॉडर्न डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। लेकिन किस भी ग्राहक के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त, उस स्कूटर की बैटरी को लेके चिंता एक सबसे बड़ी समस्य है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी औसतन 3 से 4 सालो में लगातार इस्तेमाल के कारण ख़राब हो जाती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बद्लावणे में कितनी लगातआती है, यह बात हर इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहक को परेशान करती है। किसी भी इल्क्ट्रिक स्कूटर में मोटर के अलावा उसकी बैटरी ही उसका सबसे एहम पार्ट का होता है। इसलिए आइये जानते है की भारत की कुछ सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने की लगात कितनी आती है।
1. ओला S1 प्रो

ओला इलेक्ट्रिक एक जानी मानी और भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी का भारत के इलेक्ट्रिक रेवोलुशन में बहुत ही बड़ा योगदान रहा है। भारत के अंदर यह स्कूटर 4 Kwh की लिथियम आयन बटेर के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको 195 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। अगर इस स्कूटर के बैटरी रिप्लेसमेंट की लगात की बात करी जाये, तो इस स्कूटर में आपको कुल ₹87,298 रुपए इसकी नई बैटरी के लिए खर्चने होते है। इस स्कूटर में आने वाली बैटरी 7 साल की टाइम फ्रेम वारंटी के साथ आती है।
2. अथेर 450X

अथेर भारत के अंदर एक और लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है। इस कंपनी की स्कूटर को भारत के अंदर इसके स्पोर्टी डिज़ाइन एयर पेप्पी परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर अथेर की 450X असल में 2.7 kwh की बैटरी के साथ देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको इसके बैटरी रिप्लेसमेंट में कुल ₹60,000 रुपए खर्च हो जाते है। यह स्कूटर भारत के अंदर 3 साल या 30,000 km की शानदार वारंटी के साथ आती है। इसके अलावा इस स्कूटर की बैटरी की वारंटी को 5 साल या 60,000 km तक बढ़ाया भी जासकता है।
3. TVS iQube

TVS भारत के अंदर एक जानी मानी और भरोसेमंद टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की iQube एक बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको 3.5 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको यह बैटरी 165 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस स्कूटर की बैटरी बदलवाने की कुल लगात ₹60,000 रुपए है।
यह भी देखिए: Tesla की ये दो गाड़ियां होंगी भारत में लांच, ₹20 लाख से कम कीमत के साथ