जानिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी बदलवाने का खर्च, Ola, Ather व TVS

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को बदलवाने की लागत

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक रेवोलुशन बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बड़ा है। भारत के अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक स्कूटरों का ट्रेंड बढ़ता ही चला जा रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर इको फ्रेंडली होती है और साथ ही ट्रेडिशनल फ्यूल के मुकाबले ज्यादा किफायती भी। किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में उसकी मोटर और बैटरी उसके सबसे महत्वपूर्ण पुर्जे होते है। भारत के अंदर जो भी ग्राहक इस वक्त नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहा है, उसके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को बद्लावाने की कीमत कितनी होगी।

यह बात एक बहुत ही बड़ी चितना का कारण रहती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी वक्त के साथ इस्तेमाल होते, धीरे धीरे ख़राब भी होने लग जाती है। ऐसे में आइये जानते की कितनी लगत आती है, अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को बदलवाने जाते है। आज हम यहाँ भारत के तीन सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटरों को इस सूचि में रखेंगे। यह तीन लोक्रपिय स्कूटर : ओला की S1 प्रो जेन 2, TVS iqube और अथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

1. ओला S1 प्रो जेन 2

Ola-s1-pro-gen-2-side-angle
ओला S1 प्रो जेन 2

ओला इलेक्ट्रिक की S1 प्रो जेन २, इस कंपनी की सबसे ज्यादा पावरफुल और फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड और 195 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 11 Kw की पीक पावर वाली मोटर दी गई है, जो की एक 4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। ओला की इस स्कूटर की बैटरी अगर आप बदलवाना चाहते है, तो आपको मत्र ₹87,298 रुपए खर्चने होंगे।

2. TVS iQube

Tvs-iqube-side-view
TVS iQube

TVS मोटर कंपनी की शुरुवात 1978 में हुई थी। यह कंपनी एक जानी मानी भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस स्कूटर में आपको 78 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 165 Km तक की शानदार रेंज भी दी गई है। इस स्कूटर में TVS ने 4.4 kw की पीक पावर आउटपुट वाली मोटर का इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर में पको 3.04 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में बैटरी बदलवाने का खर्च कुल ₹60,000 रुपए तक जाता है।

3. अथेर 450X

अथेर 450X
अथेर 450X

अथेर एक जानी मानी बैंगलोर से शुरू करि गई इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। इस कंपनी की शुरुवात 2013 में हुई थी। अथेर की 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 85 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर आपको 100 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज में बड़े ही आराम से देदेती है। इस स्कूटर में आपको 6.2 kw की मोटर और 2.7 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की बैटरी बदलवाने का खर्च कुल ₹60,000 रुपए का पड़ता है।

यह भी देखिए: Toyota Fortuner अब मिलेगी इतनी आसान EMI प्लान पर, जानिए तगड़े ऑफर

Leave a Comment