अब मात्र ₹10.90 लाख की कीमत पर खरीदें Kia Seltos SUV, जानिए बेस मॉडल का EMI प्लान

किआ Seltos

किआ ग्लोबली एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी असल में हुंडई नमक एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल जायंट की ही सब्सिडरी कंपनी है। भारत के अंदर किआ कंपनी की गाड़ियों को बहुत पसंद किया जाता है। ये कार कंपनी अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। इस कंपनी की एक कार भारत में हमेशा से ही ग्राहकों और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट की पहेली पसंद रही है। इस कार का नाम किआ Seltos है। Seltos असल में किआ कंपनी की भारत के अंदर पहेली कार थी।

इस कार ने आते ही भारत में हर ग्राहक के दिल में अपने लिए एक खास जगह बना ली थी। Seltos की बढ़ती लोकप्रियता को देख किआ कंपनी ने इस कार के नए अपडेटेड मॉडल को भी समय के साथ लांच किया है। एहि कारण है की ये कार आज भी भारत के अंदर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बेचीं आने वाली SUV में से एक है। अगर आप भी अपने लिए एक नई SUV लेने का सोच रहे है। तो आपके मान में भी किआ Seltos का नाम एक बार तो आया ही होगा। तो चलिए जानते है की क्यों है किआ की ये कार भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ Seltos
किआ Seltos

नई किआ seltos में आपको स्ट्राइकिंग बोल्ड और डायनामिक एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको नए डिज़ाइन की ग्रिल जिओमेट्रिक पैटर्न के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट भी दी गई है। ये कार मॉडर्न एस्थेटिक पे ध्यान देती है। इसमें आपको स्कूलपतेड़ हुड और शार्प लाइन पूरी बॉडी में देखने को मिल जाती है। ये शार्प लाइन इस कार की एयरोडायनामिक एफिशिएंसी को बढ़ाने का काम करती है। किआ की नई Seltos में आपको मॉडर्न फीचर की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लाती है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ Seltos
किआ Seltos

किआ की नई Seltos में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कॉम्पैक्ट SUV में आपको तीन प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन। जिसमे से 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस कार में 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । वही इसका टर्बो पेट्रो इंजन 160 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में डीजल इंजन भी दिया गया है जो 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन विकल्पइंजन क्षमतापावर (PS)पीक टार्क (Nm)
नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन1.5 लीटर115144
टर्बो पेट्रोल इंजन1.5 लीटर160250
डीजल इंजन1.5 लीटर116250

क्या है कीमत

किआ कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई किआ Seltos के साथ भी ऐसा ही किया है। किआ Seltos के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹10.90 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा किआ कंपनी ने अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी लांच किये है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (25%)EMI (मासिक)
Seltos HTE₹10,90,000₹2,72,500₹20,434
Seltos HTK₹12,29,000₹3,07,250₹22,228
Seltos HTE Diesel₹12,46,000₹3,11,500₹22,597
Seltos HTK Diesel₹13,88,000₹3,47,000₹25,292
Seltos HTK Plus₹14,06,000₹3,51,500₹25,639
Seltos HTK Plus IVT₹15,42,000₹3,85,500₹27,929
Seltos HTX₹15,45,000₹3,86,250₹28,013
Seltos HTK Plus Turbo iMT₹15,62,000₹3,90,500₹28,261
Seltos HTX Plus Turbo iMT₹15,62,000₹3,90,500₹28,261
Seltos HTK Plus Diesel₹15,63,000₹3,90,750₹28,272
Seltos Gravity₹16,63,000₹4,15,750₹30,041
Seltos HTX IVT₹16,87,000₹4,21,750₹30,440
Seltos HTK Plus Diesel AT₹17,00,000₹4,25,000₹30,629
Seltos HTX Diesel₹17,04,000₹4,26,000₹30,709
Seltos HTX Diesel iMT₹17,27,000₹4,31,750₹31,083
Seltos Gravity iVT₹18,06,000₹4,51,500₹32,401
Seltos Gravity Diesel₹18,21,000₹4,55,250₹32,738
Seltos HTX Diesel AT₹18,47,000₹4,61,750₹33,221
Seltos HTX Plus Diesel₹18,84,000₹4,71,000₹33,803
Seltos HTX Plus Diesel iMT₹18,95,000₹4,73,750₹34,013
Seltos GTX Turbo DCT₹19,00,000₹4,75,000₹34,126
Seltos GTX Diesel AT₹19,08,000₹4,77,000₹34,295
Seltos GTX Plus S Diesel AT₹19,40,000₹4,85,000₹34,918
Seltos GTX Plus S Turbo DCT₹19,40,000₹4,85,000₹34,918
Seltos X-Line S Diesel AT₹19,65,000₹4,91,250₹35,450
Seltos X-Line S Turbo DCT₹19,65,000₹4,91,250₹35,450
Seltos HTX Plus Turbo DCT₹19,73,000₹4,93,250₹35,621
Seltos GTX Plus Diesel AT₹20,00,000₹5,00,000₹36,064
Seltos GTX Plus Turbo DCT₹20,00,000₹5,00,000₹36,064
Seltos X-Line Diesel AT₹20,37,000₹5,09,250₹36,756
Seltos X-Line Turbo DCT₹20,45,000₹5,11,250₹36,914

Leave a Comment