CBG ईंधन से चलेगी अब बजाज कंपनी की आने वाली टू व्हीलर
राजीव बजाज जो की बजाज ऑटो कंपनी के CEO है इन्होने अभी हाल ही में अपनी कंपनी के नए प्लान पे रौशनी डाली है। राजीव बजाज का कहना है की बजाज ऑटो अब ऐसे टू व्हीलर पे काम कर रही है जो की कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) से चलाई जाएगी। इस टू व्हीलर की घोषणा बजाज कंपनी ने अभी हाल ही में हुए अमूल क्लीन फ्यूल बायो CNG कार रैली इवेंट में की है। ये इवेंट महाराष्ट्र प्रदेश के पुणे शहर में किया गया है।
बजाज ऑटो ने पर्यावरण सुरक्षित ईंधन की ओर काम पहले भी किया है। इस कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में भारत की पहली CNG मोटरसाइकिल को लांच किया था। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर एक बहुत बड़ी सफलता रही है। इस मोटरसाइकिल की डेब्यू के बाद से ही 27,000 यूनिट बिक चुकी है। बजाज फ्रीडम CNG मोटरसाइकिल न केवल पर्यावरण का ख्याल रखती है बल्कि पेट्रोल जैसे मेहेंगे ईंधन से भी लोगो को राहत देती है।
बजाज फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल
बजाज की Freedom 125 मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹95,000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच की गई थी। इस मोटरसाइकिल में आपको 2 किलो का CNG टैंक देखने को मिल जाता है। साथ ही ये मोटरसाइकिल 2 लीटर के पेट्रोल टैंक के साथ भी आती है। CNG ईंधन से इस मोटरसाइकिल में आपको 102 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाता है। वही पेट्रोल ईंधन के साथ भी इसमें आपको 65 किलोमीटर प्रतिलीटर की अच्छी माइलेज देखने को मिल जाती है।
बजाज कंपनी की ये मोटरसाइकिल पांच आकर्षक रंगो के विक्लप में आती है: एबोनी ब्लैक, कॅरीबीयन ब्लू, साइबर वाइट, रेसिंग रेड और पेवटर ग्रे। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है। बजाज ने अपनी Freedom 125 मोटरसाइकिल को ट्रेलिस फ्रेम पे बनाया है जो इस बाइक को स्टेबिलिटी और मजबूती देता है।
कब आएगी CBG ईंधन से चलने वाली मोटरसाइकिल?
इस वक्त बजाज ऑटो का 44% रेवेन्यू CNG या इलेक्ट्रिक व्हीकल से आ रहा है । ये इस बात को झलकाती है की बजाज ऑटो इस वक्त इको फ्रेंडली मोबिलिटी पे ज्यादा ध्यान दे रही है। बजाज ने अपनी नई आने वाली CBG टू व्हीलर को लेके ये कहा है की ये मोटरसाइकिल अभी 2 से 3 साल बाद ही देखने को मिल सकती है। मार्किट में जब से इस CBG टू व्हीलर की घोषणा हुई है तबसे सभी टू व्हीलर उत्साही इस मोटरसाइकिल का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। अभी तक ब्रांड ने बाइक लांच और कीमतों को लेकर कोई भी बयां नहीं दिया है लेकिन उम्मीद है की ये बाइक या स्कूटर एक किफायती कीमत पर आएगा और अपने सस्ते फ्यूल से लोगों को काफी आनंद देगा।