Bajaj की सबसे पावरफुल 200cc बाइक अब मिलेगी इतनी शानदार कीमत पर

बजाज की पल्सर RS200

बजाज ऑटो भारत के अंदर एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी को इनकी मोटरसाइकिल की रिलायबिलिटी और लौ मेंटेनेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। बजाज की पल्सर सीरीज भारत के अंदर अपनी स्पोर्टी मोटरसाइकिल के लिए बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इसी सीरीज की एक बाइक पल्सर RS200 भारत के अंदर इस वक्त बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है। पल्सर RS200 असल में एक परफॉरमेंस और स्टाइल ओरिएंटेड मोटरसाइकिल है, जो की बढ़िया मॉडर्न फीचर के संग आती है।

मॉडर्न फीचर

बजाज की पल्सर RS200
बजाज की पल्सर RS200

बजाज की पल्सर RS200 में आपको कई प्रकार के मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की बाइक की परफॉरमेंस व् कम्फर्ट को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है। इस बाइक में आपको पेरिमीटर फ्रेम देखने को मिल जाता है, जो की स्टेबिलिटी और हैंडलिंग को बढ़ाता है। इस बाइक में आपको ABS भी देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज की पल्सर RS200 में आपको शार्प, एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में रेस ट्रैक की स्पिरिट को दिखता है। इस बाइक में आपको फ्रंट में ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस बाइक में आपको शार्प फायरिंग दी जाएगी, जो की फ्यूल टैंक तक जाएगी। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ टैंक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट डिज़ाइन पिल्लिओं ग्रैब रेल के साथ दिया गया है। इस बाइक में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट और नाइट्रॉक्स मोनोशॉक रियर में देखने को मिल जाता है।

परफॉरमेंस

बजाज की पल्सर RS200
बजाज की पल्सर RS200

बजाज पल्सर RS 200 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है । इस बाइक में आपको 199.5 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की बजाज की प्लैंटेड ट्रिपल स्पार्क DTS i 4V FT टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस बाइक में आपको 9750 rpm पे 24.5 PS की पावर और 8000 rpm पे 18.7 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 140 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है । यह बाइक 35 kmpl के शानदार माइलेज के साथ आती है।

पैरामीटरविवरण
मोटरसाइकिल मॉडलबजाज पल्सर RS 200
इंजन धारक199.5 cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
इंजन टेक्नोलॉजीबजाज की प्लैंटेड ट्रिपल स्पार्क DTS i 4V FT टेक्नोलॉजी
पावर24.5 PS @ 9750 rpm
टॉर्क18.7 Nm @ 8000 rpm
टॉप स्पीड140 kmph
माइलेज35 kmpl

किफायती कीमत

बजाज की पल्सर सीरीज भारत के अंदर हमेशा से ही अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत वाली मोटरसाइकिल देने के लिए जानी जाती है। बजाज की पल्सर RS200 भी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे आती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.73 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह बाइक भारत के अंदर केवल एक ही वैरिएंट में आती है। साथ ही इस बाइक में आपको तीन आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)ब्याज दर (%)ऋण अवधि (माह)EMI(₹)
25,0001,48,2029.0603,234
50,0001,23,2029.0602,700
75,00098,2029.0602,167
1,00,00073,2029.0601,634
1,25,00048,2029.0601,101

यह भी देखिए: Honda Activa 6G अब मिलेगी आपको किफायती कीमत और आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment