बजाज पल्सर NS400Z
बजाज ऑटो एक जानी मानी भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने भारत के अंदर अभी हाल ही में अपनी नई लांच हुई मोटरसाइकिल से बहुत ही ज्यादा बज्ज बना दिया है। इस कंपनी की यह नई मोटरसाइकिल सभी एंथोसिएस्ट के बिच चर्चा में है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम पल्सर NS400Z है। यह बाइक असला में एक स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है, जो की अर्बन राइडर के लिए डिज़ाइन करि गई है। इस बाइक में आपको मस्कुलर लुक और इम्प्रेससिवे परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। चलिए जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

बजाज की पल्सर NS400Z में आपको एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक के पावरफुल करैक्टर को कॉम्प्लीमेंट करता है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ बॉडीवर्क देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को मस्कुलर रोड प्रजेंस देता है । इस कार में आपको सिग्नेचर लाइटिंग बोल्ट DRLs देखने को मिल जाते है, जो की प्रोजेक्टर हेडलैंप में इंटीग्रेटेड है। यह हेडलाइट सिस्टम इस बाइक को मॉडर्निटी का टच देती है और विजिबिलिटी को बढ़ती है।
इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक भी दिया गया है, जो की स्कूलपतेड़ एक्सटेंशन के साथ आता है। इस बाइक में आपको आरामदायक स्प्लिट सीट डिज़ाइन दिया गया है, जो की स्पोर्टी राइडिंग पोस्चर देता है। इस बाइक में आपको एजी टेल सेक्शन दिया गया है, जो की स्पोर्टी एलाय व्हील के साथ आता है, और इस बाइक को स्ट्रीट फाइटर का फील देता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको कई फीचर ऐसे भी दिए गए है, जो की कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाते है।
दमदार परफॉरमेंस

बजाज पल्सर NS400Z में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 373 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो की बजाज डोमिनार 400 से लिया गया है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 8500 rpm पे 40 PS की पावर और 7000 rpm पे 35 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में स्मूथ गियर चेंज और थ्रिलिंग राइड का अनुभव देता है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 373 cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड |
पावर | 40 PS @ 8500 rpm |
टॉर्क | 35 Nm @ 7000 rpm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
किफायती कीमत
बजाज की पल्सर NS400 भारत के अंदर उन ग्राहकों के लिए एक बहुत ही आकर्षक विकल्प है, जो की अपने लिए मस्कुलर डिज़ाइन वाली फीचर रिच और पावरफुल मोटरसाइकिल की तलाश में हो। भारत के अंदर बजाज कंपनी हमेशा से ही अपनी मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। बजाज की नई पल्सर NS400Z भी अपने सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.85 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
ऑन-रोड कीमत | ₹2,17,291 |
डाउन पेमेंट | ₹40,000 |
किस्त | ₹6402 |
टेन्योर | 36 महीने |
इंटरेस्ट | 9.8% |
यह भी देखिए: जानिए Kawasaki Ninja ZX10R सुपरबाइक की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान