Bajaj की पावरफुल 400cc बाइक अब आपको मिलेगी किफायती कीमत पर

Bajaj की पल्सर NS400Z

Bajaj ऑटो एक लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त छाई हुई है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी पल्सर सीरीज में एक नई मोटरसाइकिल को जोड़ा है। इस नई एंट्री का नाम, बजाज पल्सर NS400Z है। यह एक पावरफुल स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है, जो की अभी तक की पल्सर सीरीज में बनाई गई सबसे बड़ी मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

पल्सर NS400Z
पल्सर NS400Z

बजाज की पल्सर NS400Z में आपको एग्रेसिव नेकेड स्ट्रीट फाइटर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है, जो की स्कूलपतेड़ एक्सटेंशन के साथ आता है। इस कार में आपको रेडियेटर श्राउड भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को परपोसेफुल स्टान्स देते है । इस बाइक में आपको शार्प, एंगुलर हेडलाइट क्लस्टर LED DRLs के साथ देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में मॉडर्निटी का टच देता है।

मॉडर्न फीचर

बजाज की नई पल्सर NS400Z असल में एक फीचर पैक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको फुल कलर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, RPM, फ्यूल गेज और गियर पोजीशन जैसी जानकारी को दिखता है। इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की स्विचब्ल ट्रैक्शन कण्ट्रोल के साथ आता है। इस बाइक में आपको चार प्रकार के राइडिंग मोड़ देखने को मिल जाते है : रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ रोड।

दमदार परफॉरमेंस

पल्सर NS400Z
पल्सर NS400Z

बजाज की नई पल्सर NS400Z में आपको 373.27 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 40 bhp की पीक पावर और 35 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको रोज़ की कम्यूटिंग और हाईवे क्रुइसिंग में थ्रिलिंग राइड का अनुभव देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 160 kmph तक की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 35 kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी गई है।

पैरामीटरबजाज पल्सर NS400Z
इंजन373.27 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड
पावर40 bhp
पीक टार्क35 Nm
टॉप स्पीड160 kmph
माइलेज35 kmpl

किफायती कीमत

बजाज की पल्सर NS400Z एक कमपेल्लिंग विकल्प है। इस बाइक में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, मॉडर्न डिज़ाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी, अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी और रेलेबिलिटी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक को बजाज ऑटो ने किसी भी अन्य पल्सर मोटरसाइकिल जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.83 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)EMI (₹) (3 वर्ष – 36 महीने)
20,0001,63,5635,743
40,0001,43,5635,068
60,0001,23,5634,393
80,0001,03,5633,718
1,00,00083,5633,043

Leave a Comment