नई Bajaj Pulsar NS 400Z हुई तगड़ी परफॉरमेंस के साथ लांच, जानिए क्या रहेगी बेस मॉडल की कीमत

बजाज ऑटो Pulsar NS400Z

बजाज ऑटो भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल को भारतीय ग्राहकों दवारा इसलिए पसंद किया जाता है क्युकी इनकी मोटरसाइकिल लौ मेंटेनन्स मांगती है। बजाज ऑटो की Pulsar सीरीज भारत में बहुत ही लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सीरीज है। इस सीरीज में फैरेड, सेमि फैरेड और नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल तीनो ही देखने को मिल जाती है। Pulsar सीरीज की एक मोटरसाइकिल इस वक्त भारत के अंदर बहुत चर्चा में है।

इस मोटरसाइकिल का नाम बजाज Pulsar NS400Z है। ये मोटरसाइकिल असल में बजाज ऑटो दवारा उन ग्राहकों के लिए बानी गई है जो पावर और स्टाइल को सबसे ज्यादा अहमियत देते है। बजाज Pulsar NS400Z एक नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। अगर आप भी इस वक्त भारतीय मार्किट के अंदर अपने लिए एक पावरफुल 400 cc की मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए बजाज Pulsar NS400Z एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Bajaj Pulsar NS400Z
Bajaj Pulsar NS400Z

बजाज Pulsar NS400Z में आपको एग्रेसिव और स्पोर्टी स्टान्स देखने को मिल जाता है। ये बाइक मस्कुलर पैनल और एयरोडायनामिक प्रोफाइल के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको कम ड्रैग और बेहतर हैंडलिंग देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको शार्प कट और कंटूर देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल सिंगल पीस हेडलाइट के साथ आती है। Pulsar NS400Z में आपको थंडर आकार के LED DRLs देखने को मिल जाते है। इसके अलावा ये बाइक सेण्टर सेट LED प्रोजेक्टर के साथ आती है। इस बाइक को बजाज कंपनी ने भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज Pulsar NS400Z में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 400 cc के नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल में से एक है। Pulsar NS400Z में 373 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 40 PS की पावर 8800 rpm पे और 35 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करता है। ये बाइक 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें आपको 154 kmph की बढ़िया टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता373 cc (सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड)
पावर40 PS @ 8800 rpm
टॉर्क35 Nm @ 6500 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड
टॉप स्पीड154 kmph

क्या है कीमत

बजाज Pulsar NS400Z भारत के अंदर नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको परफॉरमेंस, स्टाइल और मॉडर्न फीचर का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। बजाज ऑटो भारत में हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी की Pulsar NS400Z की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.85 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल इतनी खास।

डाउनपेमेन्ट (₹)EMI (₹)
20,0005,837
30,0005,558
40,0005,279
50,0005,000
60,0004,721

Leave a Comment