Bajaj जल्द लांच करेगी अपनी सबसे पावरफुल 400cc बाइक, जानिए कीमत

Bajaj की नई पल्सर NS400

बजाज ऑटो एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 1945 में हुई थी। इस कंपनी का एक बहुत ही लम्बा और और सफल इतिहास रहा है। इस कंपनी को भारत के अंदर शुरू से ही किफायती, परफॉरमेंस ओरिएंटेड और डियूरबल मोटरसाइकिल बनाने के लिए पसंद किया जाता है। बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज भारत के अंदर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक सफल और बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय सीरीज है। इस सीरीज की शुरुवात 2001 में हुई थी।

इस सीरीज के अंदर बजाज भारत के अंदर बजट स्पोर्ट्स सेगमेंट से लेके प्रीमियम स्पोर्ट्स सेगमेंट तक हर प्रकार के ग्राहकों को केटर करती है। इस वक्त भारतीय टू व्हीलर मार्किट में बजाज की NS400 को लेके बहुत ही ज्यादा बज्ज मचा हुआ है। बजाज कंपनी आने वाले समय में जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई NS400 मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। यह मोटरसाइकिल असल में बजाज कंपनी के तरफ से आने वाली एक नई फ्लैगशिप मोटरसाइकिल होगी।

आकर्षक डिज़ाइन

पल्सर NS400
पल्सर NS400

इस मोटरसाइकिल के डिज़ाइन को लेके अभी तक कोई भी जानकारी कंपनी दवारा बताई नहीं गई है। लेकिन टीज़र और स्पेकुलेशन को देखते हुए, यह कहा जा सकता है की इस बाइक में आपको माजूदा NS सीरीज जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको मस्कुलर और एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जायेगा, जो की शार्प लाइन और स्पोर्टी लुक के साथ आएगा। इस बाइक में आपको कुछ ऐसे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जायेगे, जो की इस बाइक को अन्य NS मॉडल से अलग बनाएंगे।

मॉडर्न फीचर

बजाज की पल्सर NS400 में आपको अनेक फीचर देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक में आपको फुल LED हेडलैंप देखने को मिल जायेगा, जो की इस बाइक में शानदार इल्लुमिनाशन देगा। इस बाइक में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जायेगा, जो की एक डिजिटल यूनिट होगा। इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस बाइक में आपको अलग अलग प्राकर के ड्राइव मोड और ABS देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

पल्सर NS400
पल्सर NS400

बजाज की पल्सर NS400 में आपको 399 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड इंजन देखने को मिल सकता है। यह वही इंजन है, जो की KTM 390 दियुक में दिया गया है। हलाकि इस इंजन में आपको कुछ बदलाव देखने को मिल जायेंगे जो की इस बाइक को खास बनाएंगे। इस बाइक में आपको 43 Bhp की पावर और 37 Nm तक का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। पल्सर NS400 में आपको 170 kmph तक की टॉप स्पीड भी देखने को मिल सकती है।

पैरामीटरपल्सर NS400
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर लिक्विड
इंजन विशेषताएं399 cc
पावर43 Bhp
पीक टार्क37 Nm
टॉप स्पीड170 kmph

किफायती कीमत

बजाज की पल्सर सीरीज की मोटरसाइकिल भारत के अंदर हमेशा से ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच होती आरही है। बजाज अपनी इस नई NS400 मोटरसाइकिल को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। अभी तक इस बाइक की कीमत को कंपनी ने ऑफिसियल तौर से नहीं बताया है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,10,000 रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: MG Hector का नया मॉडल हुआ लांच, जानिए आकर्षक ऑफर व कीमत

Leave a Comment