अब Bajaj Pulsar NS200 बाइक को आप भी खरीद सकते हैं आसान EMI प्लान पर

बजाज पल्सर NS200

बजाज की पल्सर NS200 भारत के अंदर मोटरसाइकिल मार्किट में एक बहुत ही लोकप्रिय बाइक है। इस मोटरसाइकिल को इसके एग्रेसिव स्टाइलिंग, थ्रिलिंग परफॉरमेंस और कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। बजाज पल्सर को बजाज ऑटो दवारा बनाया गया है, जो की एक लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस मैन्युफैक्चरर की पल्सर सीरीज भारत के अंदर पावर और अफ्फोर्डेबिलिटी के ब्लेंड के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज पल्सर NS200
बजाज पल्सर NS200

बजाज की नई NS200 में आपको मस्कुलर स्ट्रीट फाइटर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में अग्रेशन दिखाता है। इस बाइक में आपको शार्प हेडलाइट काव्ल, सिग्नेचर पल्सर एलिमेंट और नई आल LED लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की इंटीग्रेटेड DRLs के साथ आता है और विजिबिलिटी को बढ़ाता है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है, जो की रैसेड टेल सेक्शन के साथ आता है। इस बाइक में आपको स्पोर्टी करैक्टर भी देखने को मिल जाता है।

यह बाइक सिंगल पीस सीट और अपराइट राइडिंग पोजीशन के साथ आएगी। इस बाइक में आपको नए रंगो के विकल्प देखने को मिल जायेंगे। यह बाइक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी। इस बाइक में आपको गियर शिफ्ट इंडिकेटर भी देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस बाइक में आपको ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज जैसी जानकारी भी इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देखने को मिल जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज पल्सर NS200
बजाज पल्सर NS200

बजाज की नई पल्सर NS200 भारत के अंदर एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 199.5 cc का सिंगल सिलिंडर चार स्ट्रोक वाला लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की बजाज की DTS I टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस बाइक में आपको 24.5 PS की पावर 9750 rpm पे और 18.74 Nm का पीक टार्क 8000 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में गैस चार्ज निट्रोक्स मोनो शॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 300 mm का डिस्क ब्रेक फ्रंट में और 230 mm का डिस्क ब्रेक रियर में देखने को मिल जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन199.5 cc सिंगल सिलिंडर चार स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन
इंजन टेक्नोलॉजीBajaj DTS-I टेक्नोलॉजी
पावर24.5 PS @ 9750 rpm
पीक टार्क18.74 Nm @ 8000 rpm
फ्रंट सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फोर्क
रियर सस्पेंशनगैस चार्ज निट्रोक्स मोनो शॉक
फ्रंट ब्रेक300 mm डिस्क ब्रेक
रियर ब्रेक230 mm डिस्क ब्रेक

किफायती कीमत

भारत के अंदर बजाज पल्सर NS200 एक बहुत ही ज्यादा आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस बाइक में आपको अच्छी परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का मेल देखने को मिल जाता है। बजाज ऑटो ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर अपनी सभी मोटरसाइकिल जैसे ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,42,060 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (25%)EMI (10% प्रति वर्ष, 3 वर्ष की अवधि)
Pulsar NS200 Single Channel ABS₹ 1,42,060₹ 35,515₹ 4,849
Pulsar NS200 Dual Channel ABS₹ 1,50,599₹ 37,649₹ 5,154
Pulsar NS200 Bluetooth₹ 1,58,239₹ 39,559₹ 5,414

यह भी देखिए: Royal Enfield की बिलकुल नई 450cc बाइक होगी इस महीने लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment