बजाज की नई पल्सर NS 400Z
बजाज ऑटो एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने इनोवेशन और क्वालिटी के लिए जानी जाती है। बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल में आपको लौ मेंटेनेंस और रिलाएबल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर बजाज कंपनी की पल्सर सीरीज एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और प्रसिद्ध स्पोर्ट मोटरसाइकिल सीरीज है। इस सीरीज की मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी मोटरसाइकिल में से एक होती है।
पल्सर सीरीज के अपने लाइनअप को भारत के अंदर बढ़ाते हुए, इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई बजाज पल्सर NS 400Z को लांच कर दिया है। इस बाइक में को बजाज की पल्सर सीरीज में अभी तक की सबसे ज्यादा परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक को बजाज कंपनी ने NS200 के ऊपर अपने लाइनअप में पोजीशन किया है। यह बाइक को नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के लिए बनाया गया है, जो की अपनी मोटरसाइकिल से थ्रिलिंग परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर की उम्मीद रखते है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

बजाज की नई पल्सर NS 400Z में आपको मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको एग्रेसिव और मस्कुलर स्टान्स दिया गया है, जो की इस बाइक को पल्सर सीरीज के होने का कैरेक्टरिस्टिक देता है । इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक इंटीग्रेटेड एक्सटेंशन के साथ देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की अनोखे थंडर बोल्ट आकार के DRLs के साथ आती है।
दमदार परफॉरमेंस

बजाज की नई पल्सर NS 400Z में आपको 373cc का सिंगल सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह वही इंजन है, जो की आपको बजाज की डोमिनार 400 में भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 39.4 bhp की पावर 8800 rpm पे और 35 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे देखने को मिल जाता है । इसके अलावा इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है। फ्यूल एफिशिएंसी की बात की जाये, तो इसमें आपको 30 kmpl की माइलेज दी गई है। इस बाइक में आपको 154 kmph की बढ़िया टॉप स्पीड भी दी गई है।
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
इंजन | 373cc सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड |
पावर (bhp) | 39.4 bhp @ 8800 rpm |
पीक टार्क (Nm) | 35 Nm @ 6500 rpm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
फ्यूल एफिशिएंसी | 30 kmpl |
टॉप स्पीड | 154 kmph |
किफायती कीमत
बजाज की नई NS 400Z भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। बजाज कंपनी की पल्सर सीरीज भारत के अंदर हमेशा से ही अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल देने के लिए जानी जाती है। इस बाइक को भी बजाज ने बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे भारत के अंदर लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.85 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। अगर आप 400 cc के सेगमेंट में अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह बाइक एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
यह भी देखिए: Skoda Kushaq SUV को खरीदना हुआ अब काफी आसान, जानिए नए EMI प्लान