Bajaj की सबसे पावरफुल बाइक अब आपको मिलेगी इतनी कम कीमत पर

Bajaj Pulsar N250

बजाज ऑटो एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल और परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। बजाज की पल्सर भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्पोर्ट मोटरसाइकिल सीरीज है। इस सीरीज के अंदर बजाज की पल्सर N250 एक बहुत ही बढ़िया और लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक को भारत के अंदर उसकी परफॉर्मन्स, स्लीक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज पल्सर N250
बजाज पल्सर N250

बजाज पल्सर N250 में आपको एग्रेसिव और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको आल ब्लैक थीम का ग्लॉस और मैट हाई स्पार्कल पेंट देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को स्ट्राइकिंग विसुअल प्रजेंस देता है। इस बाइक में आपको स्लिवर और रेड रंग के एक्सेंट देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको ब्लैक क्रोम से बर्निंग भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको काले रंग के एलाय व्हील, एग्जॉस्ट और इंजन केसिंग भी दी गई है, जो की इस बाइक के बोल्ड करैक्टर को और भी ज्यादा एम्प्लिफाई करती है।

इस बाइक में आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप LED टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिल जाते है। बजाज की पल्सर N250 में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट डिज़ाइन भी दिया गया है, जो की राइडर और पिल्लिओन दोनों को ही कम्फर्ट का अनुभव करता है। इस बाइक में आपको शार्प टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है, जो की बी partite LED टेल लाइट के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज पल्सर N250
बजाज पल्सर N250

बजाज पल्सर N250 में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 249.07 cc का इंजन दिया गया है। यह एक सिंगल सिलिंडर वाला 4 स्ट्रोक का आयल कूल्ड इंजन है। यह इंजन इस बाइक में 8750 rpm पे 24.5 PS की पावर और 6500 rpm पे 21.5 NM का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 35 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन विवरण
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक
इंजन आपूर्तिआयल कूल्ड
इंजन विस्तार249.07 cc
नगरीय35 kmpl
टंकी क्षमता14 लीटर
पीक पावर (8750 rpm पर)24.5 PS
पीक टॉर्क (6500 rpm पर)21.5 NM

किफायती कीमत

बजाज पल्सर N250 इस वक्त भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर एक थ्रिलिंग कॉम्बिनेशन एग्रेसिव डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और रिफाइंड इंजन परफॉरमेंस का। यह बाइक भारत के अंदर इस वक्त एक ही वैरिएंट में देखने को मिल जाती है, जो की ड्यूल चैनल ABS के साथ आता है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह कीमत पे इस बाइक का लांच होना, इस बाइक को एक पावरफुल और स्टाइलिश स्ट्रीट मोटरसाइकिल बनता है।

डाउन पेमेंट (₹)ब्याज दर (%)लोन अवधि (माह)EMI (₹)
25,00010.00604,234
50,00010.00603,528
75,00010.00602,822
1,00,00010.00602,117

यह भी देखिए: Kia ने लांच किया Seltos का नया वैरिएंट, अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment