बजाज पल्सर N125
बजाज ऑटो एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के साथ साथ विदेश टू व्हीलर मार्किट में अपनी टू व्हीलर की बिल्ड क्वालिटी और लौ मेंटेनेंस के लिए जानी जाती है। ये भारत के अंदर बजाज कंपनी की एक नई आने वाली मोटरसाइकिल को लेके मार्किट में बज्ज मचा हुआ है। ये मोटरसाइकिल बजाज की पल्सर सीरीज के अंदर लांच की जाएगी। पल्सर सीरीज भारत के अंदर किफायती कीमत पे पावरफुल परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है।
भारत में इस सीरीज के अंदर अब N125 नाम से एक नई मोटरसाइकिल आने वाली है। ये बाइक स्पोर्टी एस्थेटिक और डायनामिक परफॉरमेंस का बढ़िया ब्लेंड लेके आएगी। अगर आप भी आने वाले समय में लेने के लिए एक नई मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए बजाज ऑटो की नई आने वाली पल्सर N125 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प साबित होगी। आइये जानते है की क्यों है है बजाज पल्सर N125 भारत में इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

बजाज पल्सर N125 में बोल्ड और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये मोटरसाइकिल डायनामिक प्रोफाइल और शार्प लाइन के साथ आएगी। इस मोटरसाइकिल में प्रोमिनेन्ट फ्यूल टैंक और बड़ी LED हेडलाइट देखने को मिलेगी। ये बाइक मजबूत रोड प्रजेंस अपने साथ आएगी। बजाज की नई आने वाली पल्सर N125 में स्प्लिट सीट देखने को मिलेगी। ये न केवल इस मोटरसाइकिल को और एग्रेसिव दिखाएगी पर साथ ही राइडर और पिल्लिओन दोनों को आरामदायक राइड का अनुभव कराएगी।
दमदार परफॉरमेंस

बजाज की नई पल्सर N125 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 124.45 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक वाला DTS i इंजन इस्तेमाल करेगी। इस बाइक में आपको 11.99 PS की पावर 8500 rpm पे और 10.80 Nm का पीक टार्क 7000 rpm पे देखने को मिल जायेगा। ये मोटरसाइकिल 110 kmph की टॉप स्पीड के साथ आ सकती है। इस बाइक में आपको 56.46 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल सकती है।
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 124.45 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक DTS-i |
पावर | 11.99 PS @ 8500 rpm* |
पीक टॉर्क | 10.80 Nm @ 7000 rpm* |
टॉप स्पीड | 110 kmph* |
माइलेज | 56.46 kmpl* |
बजाज ऑटो भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई पल्सर N125 के साथ भी ऐसा ही करने का सोचा है। इस बाइक की कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी कंपनी दवारा दी नहीं गई है। अभी तक बजाज ने इस बाइक की लांच डेट और कीमत के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं है।