सबसे पहले जानिए नई Bajaj Pulsar N125 बाइक के सबसे वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान

बजाज की नई Pulsar N125 हुई ₹94,707 की शुरुवाती कीमत पर

बजाज ऑटो एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को भारत में इनकी टू व्हीलर के इनोवेटिव डिज़ाइन और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। बजाज की Pulsar सीरीज भारत के अंदर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में बहुत पसंद की जाती है। इस सीरीज के अंदर बजाज कंपनी ने अभी हाल ही में एक नई मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम बजाज Pulsar N125 है।

स्टाइलिश डिज़ाइन

Pulsar N125
Pulsar N125

बजाज Pulsar N125 का डिज़ाइन बहुत युथफूल और स्पोर्टी है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन और मस्कुलर बॉडी देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल एग्रेसिव लुक के साथ आती है। इस बाइक में आपको नई डिज़ाइन के LED हेडलैंप दिए गए है जो की त्रिकोण अकार में आते है। ये LED हेडलैंप न केवल इस मोटरसाइकिल में दृश्यता को बढ़ाते है बल्कि इस बाइक को स्टाइलिश भी दिखाते है। इसके अलावा बजाज कंपनी ने अपनी इस बाइक के फ्यूल टैंक को भी ऐसा डिज़ाइन किया है की ये इस मोटरसाइकिल को सड़क पे और भी ज्यादा आकर्षक और स्पोर्टी बनाता है।

बजाज Pulsar N125 में आपको 1295 mm का व्हीलबेस और 198 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल स्प्लिट सीट सेटअप के साथ आती है। इस बाइक में आपको सिंगल पीेछे ग्रैब रेल भी दी गई है। जो स्टाइल के साथ साथ पिल्लिओन के कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखती है। बजाज Pulsar N125 भारत के अंदर सात आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

बजाज Pulsar N125 एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको अच्छी पावर और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। Pulsar N125 में 124.58 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन इस बाइक में 12 PS की पावर और 11 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। बजाज की इस बाइक का कर्ब वजन 125 किलोग्राम है। जिसके कारण इस बाइक को ट्रैफिक में चला पाना भी सरल हो जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन124.58 cc एयर कूल्ड
पावर12 PS
पीक टार्क11 Nm
कर्ब वजन125 किलोग्राम

क्या है कीमत

बजाज कंपनी की Pulsar N125 एक एंट्री लेवल नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक को बजाज कंपनी ने भारत के अंदर बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। Pulsar N125 की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹94,707 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है । वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹98,707 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा बजाज कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
बजाज पल्सर N125 LED Disc94,70720,0001,873
बजाज पल्सर N125 LED Disc BT98,70720,0001,942

Leave a Comment