नई बजाज पल्सर N125 में आपको मिलेगा दमदार इंजन जो निकालेगा 12bhp की पावर
बजाज ऑटो भारत की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनके पास प्रीमियम, बजट व हाई-परफॉरमेंस सभी प्रकार की बाइक मिल जाती हैं। बजाज ने अब लम्बे इंतज़ार के बाद अपनी नई N125 बाइक ko लांच कर दिया है जिसकी शुरुवाती कीमत केवल ₹94,707 की शुरुवाती कीमत से लेकर ₹98,707 रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इस बाइक का मुकाबला हीरो की Xtreme 125R, हौंडा SP125, और TVS रेडर 125 से है। आइये जानते हैं इस नई प्रीमियम 125cc बाइक की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या है इसमें ख़ास।
प्रीमियम डिज़ाइन के साथ बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी
बजाज ने इस बाइक को काफी प्रीमियम डिज़ाइन और बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी दी है। अगर हम इसकी फ्यूल टैंक, साइड पन्नेल, हेडलाइट को देखें तो कंपनी ने इसको अपनी दूसरी पल्सर से कुछ हैट कर लुक दिया है जो इसको एक स्पोर्टी फील देती है। इस बाइक के डिज़ाइन और स्टाइल को आप पहेली नज़र में ही पसंद कर लेंगे। कंपनी ने बाइक में बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी और वजन को भी काफी बढ़िया तरीके से बैलेंस किया है जो इसको और भी ज्यादा बढ़िया बना देता है।
इस नई बजाज पल्सर N125 बाइक के बेस मॉडल में आपको मिलती है एक छोटी LCD स्क्रीन कंसोल, आम सेल्फ स्टार्ट system, और पतला यानी नैरो पीछे का टायर। वहीं इस बाइक के डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ज्यादा पेंट के ऑप्शन, बड़ी LCD स्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ, चौड़ा टायर, और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर इसके साइलेंट स्टार्ट फीचर के लिए। बाइक में आपको ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी मिल जाता है जो इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाता है।
हाई-स्पीड इंजन व 5-स्पीड ट्रांसमिशन
अगर बात करें बाइक के इंजन और ट्रांसमिशन की तो इसमें आपको मिलता है एक पावरफुल 124.58cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन जो निकालता है 12bhp की पावर 8,500 के RPM पर व 11NM का टार्क 6,000 RPM पर। बाइक में आपको 5-स्पीड का ट्रांसमिशन मिलता है जो इसे एक बढ़िया अक्सेलरेशन और माइलेज देने में मदत करता है। इस बाइक में आपको अब तक का सबसे बढ़िया पावर टू वेट रेश्यो मिलता है और साथ में ये सबसे बढ़िया ज़ेर से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ने वाली बाइक है।
मिलते हैं एडवांस फीचर
बाइक में आपको केवल 125 किलो का कर्ब वजन मिलेगा व साथ में 795mm की सीट हाइट और 198mm का बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस। अगर बात करें इसके फीचर की तो बाइक में आपको LCD क्लस्टर मिलता है जिसमे आप कॉल एक्सेप्ट/रिजेक्ट, मिस कॉल अपडेट, मैसेज अलर्ट, व फ्यूल इकॉनमी जैसे फीचर मिलते हैं। साथ ही इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन, 17-इंच के एलाय व्हील, फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। ये एक काफी प्रीमियम व हाई-स्पीड बाइक है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है। इस बाइक की बुकिंग पुरे भारत में शुरू हो चुकी है व आप इसकी डिलीवरी बोहोत जल्द पाएंगे।