Bajaj की इस Pulsar में आपको स्पोर्टी लुक और बढ़िया माइलेज दोनों का मिलेगा मज़ा, जानिए क्या रहेगी कीमत

बजाज Pulsar 125

बजाज ऑटो भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। TVS ऑटो की मोटरसाइकिल को भारत के अंदर रिलाएबल परफॉरमेंस और लौ मेंटेनन्स के कारण बहुत पसंद किया जाता है। भारतीय ग्राहकों में खास तौर से यंग राइडरो के मध्य बजाज की Pulsar सीरीज बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल सीरीज है। इस सीरीज में Pulsar 125 सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की क्यों है Pulsar 125 इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2 25
बजाज Pulsar 125

बजाज Pulsar 125 में आपको स्पोर्टी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको अग्रेशन और स्टाइल का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल शार्प लाइन और डायनामिक स्टान्स के साथ आती है जो की इस मोटरसाइकिल को बढ़िया रोड प्रजेंस देती है। Pulsar 125 में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस मोटरसाइकिल में कंटेम्पररी और मॉडर्न टच देता है।

बजाज की इस मोटरसाइकिल में आपको स्प्लिट पिल्लिओं ग्रैब रेल देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। बजाज Pulsar 125 में आपको LED टेल लाइट भी दी गई है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको USB चार्जिंग पोर्ट जैसे कई अन्य मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल बजाज ऑटो ने सिटी राइडिंग और वीकएन्ड गेटवे पे चलने के लिए बनाई है।

दमदार परफॉरमेंस

1 23
बजाज Pulsar 125

बजाज ऑटो की Pulsar 125 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 124.4 cc के इंजन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 12 PS की पावर 8,500 rpm पे और 11 Nm का पीक टार्क 6,500 rpm देखने को मिल जाता है। बजाज की Pulsar 124 में आपको 140 किलोग्राम का कर्ब वजन दिया गया है। हलके होने के कारण इस मोटरसाइकिल को ट्रैफिक में भी चला पाना सरल हो जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 51.46 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन124.4 cc इंजन
पावर12 PS @ 8,500 rpm
टार्क11 Nm @ 6,500 rpm
कर्ब वजन140 किलोग्राम
माइलेज51.46 kmpl

क्या है कीमत

बजाज Pulsar 125 भारत के अंदर एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। बजाज ऑटो भारत के अंदर अपनी हर एक मोटरसाइकिल को हमेशा से ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी Pulsar 125 के साथ भी ऐसा ही किया है। Pulsar 125 की कीमत भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव राखी गई है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹81,843 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे आती है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भी मत्र ₹94,957 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (20%)EMI
Bajaj Pulsar 125 Neon Single Seat₹81,843₹16,369₹1,726
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Single Seat₹90,771₹18,154₹1,921
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Split Seat₹94,957₹18,991₹2,018

यह भी देखिए: नई Triumph Speed 400 बाइक आप खरीद सकते हैं केवल ₹44,000 रुपए भर कर, जानिए प्लान

Leave a Comment