मात्र ₹1500 की आसान किस्तों पर खरीदें Bajaj Platina 110 बाइक

बजाज प्लेटिना 110

बजाज ऑटो एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अँदर मोटरसाइकिल मार्किट में एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को इनके इनोवेशन और क्वालिटी के लिए बहुत ही पसंद किया जाता है। बजाज की प्लेटिना 110 इस वक्त भारत के अँदर बहुत ही चर्चा में है। इस बाइक में आपको पावर और एफिशिएंसी का बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज प्लेटिना 110
बजाज प्लेटिना 110

नई बजाज प्लेटिना 110 में आपको फंक्शनल और एस्थेटिक डिज़ाइन का मेल देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको कंटेम्पररी और स्लीक बॉडी दी गई है। प्लेटिना 110 प्रक्टिकलिटी और स्टाइल के कॉम्बिनेशन के संग आती है, जो की इस बाइक को अर्बन कम्यूटिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प बनती है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्पेसियस और एर्गोनॉमिकाली डिज़ाइन की हुई सीट देखने को मिल जाती है ।

ये बाइक में आपको हैंडलबार आरामदायक राइड के लिए एडजस्ट देखने को मिल जाता है। ये बाइक एयरोडायनामिक फ्रंट काव्ल के साथ आती है। इस बाइक में आपको हलोजन हेडलाइट देखने को मिल जाती है। बजाज ने अपनी इस कम्यूटर मोटरसाइकिल को अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। इस बाइक में आपको इसके टॉप वैरिएंट में ABS भी देखने को मिल जाता है, जो की बढ़िए ब्रैकिंग परफॉरमेंस देके राइडर की सेफ्टी को बढ़ाता है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज प्लेटिना 110
बजाज प्लेटिना 110

बजाज प्लेटिना 110 में आपको पावर और एफिशिएंसी का बढ़िए बैलेंस देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 115.45 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। ये मोटरसाइकिल 8.6 PS की पावर 7000 rpm पे और 8.6 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 4 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। साथ ही ये मोटरसाइकिल 70 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देती है।

विशेषताविवरण
इंजन115.45 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन
पावर8.6 PS @ 7000 rpm
टार्क8.6 Nm @ 5000 rpm
टॉप स्पीड90 kmph
ट्रांसमिशन4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम
माइलेज70 kmpl

किफायती कीमत

बजाज प्लेटिना 110 भारत के अँदर एक अपने सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस बाइक में आपको बजाज की रिलायबिलिटी और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। बजाज प्लेटिना 110 को बजाज ने भारत के अँदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत में मत्र ₹71,354  रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹80,774 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)EMI (10% वार्षिक, 5 साल की अवधि)
बजाज प्लेटिना 110 ड्रम₹71,354₹17,838₹1,511
बजाज प्लेटिना 110 ABS₹80,774₹20,193₹1,670

यह भी देखिए: अब इतनी आसान EMI पर आप भी खरीद सकते हैं Toyota Innova Crysta

Leave a Comment