60km/l माइलेज के साथ मिलेगी नई Pulsar 160cc बाइक, जानिए किफायती कीमत

बजाज की नई पल्सर N160

बजाज ऑटो भारत के अंदर के जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल और लौ मेंटेनन्स वाली मोटरसाइकिल के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सीरीज है। इस सीरीज में अभी हाल में एक नई मोटरसाइकिल आई है। इस बाइक का नाम पल्सर N160 है। आइये जानते है की क्यों बजाज ऑटो की नई पल्सर N160 है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज पल्सर N160
N160

बजाज की पल्सर N160 में आपको मस्कुलर और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन फ्यूल टैंक और फायरिंग पे देखने को मिल जाती है , जो की दयनामिस्म को दर्शाती है । इस बाइक में आपको स्प्लिट LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में कंटेम्पररी टच देते है। यह बाइक स्कूलपतेड़ सिंगल पीस सीट के सात आती है । इस बाइक में आपको राइडर और पिल्लिओन दोनों के लिए आरामदायक सीटिंग देखने को मिल जाती है।

यह बाइक भारत के अंदर तीन आकर्षक स्पोर्टी रंगो के विकल्प में आती है। इस बाइक में आपको मॉडर्न फीचर की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है । बजाज की पल्सर N160 मोटरसाइकिल में आपको ब्लूटूथ इनेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको टर्न बय टर्न नेविगेशन कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल तीन ABS राइड मोड के साथ आती है : रेन, रोड और ऑफ़ रोड।

दमदार परफॉरमेंस

N160
N160

बजाज की नई पल्सर N160 में आपको 164.82 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर BS6 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है । यह फ्यूल इंजेक्टेड मोटर इस मोटरसाइकिल में 15.68 bhp की पावर और 14.65 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस बाइक में आपको 110 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है, जो की स्मूथ गियर शिफ्ट के साथ आके राइडर की राइड को और भी ज्यादा आरामदायक बना देता है। इस बाइक में आपको 59.11 kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविशेषता
इंजन क्षमता164.82 cc
इंजन प्रकारपावरफुल फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर BS6 कॉम्पलायंट इंजन
पावर15.68 bhp
पीक टॉर्क14.65 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज59.11 kmpl

किफायती कीमत

बजाज की पल्सर N160 भारत के अंदर आपको चार आकर्षक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर बजाज ऑटो हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है । बजाज की पल्सर सीरीज की यह नई मोटरसाइकिल N160 भी भारत में बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करि गई है । इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,22,854 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,40,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी देखिए: अब इतनी किफायती कीमत पर मिलेगी Tata Nexon, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment