बजाज की N250 मोटरसाइकिल को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

बजाज की N250 मोटरसाइकिल

अगर आप इस वक्त भारत के अंदर एक नई फीचर पैक स्ट्रीट मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए बजाज पल्सर N250 एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। इस बाइक को बजाज ऑटो दवारा बनाया गया है। बजाज ऑटो एक जानी मानी और भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज अपने स्टाइलिश लुक और रिलाएबल परफॉरमेंस के चलते जानी जाती है।

बजाज की N250 भारतीय मार्किट के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक को अक्टूबर 2021 में पहेली बार लांच किया गया था। यह बाइक असल में पल्सर की F250 का ही एक नेकेड अवतार है। इस बाइक को बजाज पल्सर के 20th एनिवर्सरी के माइलस्टोन को पार करने की ख़ुशी में लांच किया गया था। इस बाइक में आपको परफॉरमेंस, फीचर और वैल्यू का कपलिंग कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज की N250 मोटरसाइकिल
बजाज की N250 मोटरसाइकिल

बजाज की पल्सर N250 में आपको कंटेम्पररी और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक भी दिया गया है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ सीट देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को डायनामिक पोस्चर देती है। इस बाइक में आपको शार्प LED हेडलैंप और टेल लाइट देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को मॉडर्न टच देती है। इस बाइक को भारत के अंदर तीन नए रंगो में लांच किया गया है : रेड, वाइट और ब्लैक। इस कार के रेड और वाइट रंग वाले वैरिएंट में आपको गोल्ड रंग के उपसाइड डाउन फोर्क देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज की N250 मोटरसाइकिल
बजाज की N250 मोटरसाइकिल

बजाज की पल्सर N250 में आपको 249 cc का सिंगल सिलिंडर, आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 8750 rpm पे 24.5 PS की पावर और 6500 rpm पे 21.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 35 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 130 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। इस बाइक में आपको रिफाइंड पावर डिलीवरी देखने को मिल जाती है, जो की सिटी क्यूट और हाई वे क्रुइसिंग के लिए इस बाइक को एक बढ़िया विकल्प बनती है।

विशेषतापल्सर N250
इंजन प्रकार249 cc सिंगल सिलिंडर, आयल कूल्ड
पावर24.5 PS @ 8750 rpm
पीक टार्क21.5 Nm @ 6500 rpm
माइलेज35 kmpl
टॉप स्पीड130 kmph
पावर डिलीवरीरिफाइंड और बल संवर्धन

किफायती कीमत

बजाज की पल्सर N250 में आपको परफॉरमेंस, फीचर और अफ्फोर्डेबिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। बजाज की पल्सर सीरीज हमेशा से ही अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल रहती है। इस 250 cc के नेकेड स्पोर्ट सेगमेंट में भी बजाज की N250 एक बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव विकल्प के रूप में सामने आती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.51 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउन पेमेंट (₹)लोन राशि (₹)ब्याज दर (%)अवधि (माह)EMI (₹)
25,0001,50,00010.00604,234
50,0001,25,00010.00603,528
75,0001,00,00010.00602,823
1,00,00075,00010.00602,117
1,25,00050,00010.00601,412

Leave a Comment