बजाज की नई फ्रीडम 125 CNG बाइक में मिलेगा 2-लीटर का पेट्रोल टैंक व 2 किलो का CNG।
बजाज ऑटो देश की सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बनाने व बेचने वाली कंपनी में से एक है जिनके पास सभी प्रकार ने दो पहिया वाहन मिल जाते हैं। अब ब्रांड एक किफायती फ्यूल की और जा रही है जिसके बाद इन्होने अपनी सबसे पहली CNG मोटरसाइकिल को भारतीय मार्किट में लांच किया। ये दुनिया की भी पहली बाइक बनी है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकती है। इस बाइक के CNG फ्यूल पर आपको 102 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज तक मिल जाती है वही अगर बात करें इसके पेट्रोल की तो ये 65 किलोमीटर प्रति-लीटर तक जाती है। ये एक काफी बढ़िया माइलेज है इस प्रकार की बाइक के लिए।
- बजाज फ्रीडम की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत है ₹1,09,813 रुपए।
- इस बाइक में आपको मिलती है लगभग 330 किलोमीटर की रेंज दोनों टैंक पर।
- मिलते हैं डिजिटल मीटर, डिस्क ब्रेक और LED लाइट जैसे फीचर।
मिलता है पावरफुल 125cc इंजन जो देगा बढ़िया परफॉरमेंस
नई बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक में आपको बढ़िया माइलेज के साथ परफॉरमेंस भी काफी बढ़िया मिल जाती है। इस बाइक में बजाज ऑटो देती है एक पावरफुल 125cc का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल व CNG इंजन जो निकालता है 9.5bhp की पावर 8,000 RPM पर व 9.7Nm का टार्क 6,000 RPM पर। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की बाइक के लिए। अगर बात करें इस बाइक की टॉप स्पीड की तो ये अपने 149 किलो के हलक वजन के कारण जाती है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। ये बाइक इस परफॉरमेंस व माइलेज के साथ आपके रोजाना के सफर को किफायती व आराम दायक बनाएगी।
मिलेंगे शानदार फीचर
बजाज ऑटो की बिलकुल नई फ्रीडम 125 CNG बाइक में आपको मिलते हैं कुछ तीन वैरिएंट जिनमे आपको अलग अलग फीचर मिलेंगे। इस बाइक के बेस मॉडल में आपको ड्रम ब्रेक के साथ हलोजन लाइट मिलती हैं वहीं मध्यम वैरिएंट में आपको ड्रम ब्रेक के साथ LED लाइट मिल जाएँगी। इन दोनों वैरिएंट के ब्रेक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं। फ्रीडम 125 के टॉप मॉडल में आपको मिल जाते हैं LED लाइट व डिस्क ब्रेक जैसे फीचर। कंपनी ने इस बाइक के डिजिटल मीटर को स्टैंडर्ड रखा है जो एक बढ़िया बात है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको बाइक की पूरी डिटेल व माइलेज भी दिख जाती है। ये एक काफी बढ़िया व किफायती बाइक है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।
जानिए फ्रीडम 125 CNG के तीनो वैरिएंट की कीमत
बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक कुल तीन वैरिएंट में आती है जिनमे आपको सात कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इस बाइक के वैरिएंट हैं फ्रीडम ड्रम, फ्रीडम ड्रम LED और फ्रीडम डिस्क LED। इन वैरिएंट की कीमत कंपनी ने दी है ₹1,09,813, ₹1,20,415 और ₹1,25,712 रुपए ऑन-रोड रोहतक, हरयाणा। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की बाइक के लिए।
आप इस बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए कम से कम ₹15,000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी जिसके बाद आपको ₹3,345 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 36 महीनों तक अगर आपको 9% इंटरेस्ट पर लोन मिलता है तो। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की किफायती राइडिंग कॉस्ट वाली बाइक के लिए।