70km/l माइलेज के साथ Bajaj ने लांच की अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल

बजाज CT 110X

बजाज ऑटो लिमिटेड भारत की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी की शुरुवात 1945 में जमनलाई बजाज ने करी थी। ये कंपनी तभी से लेके आज तक सभी ग्राहकों के लिए एक से बड़के एक मोटरसाइकिल लांच करती आरही है। बजाज की CT 110X इस वक्त बहुत ही चर्चा में है। ये एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है, इसमें आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है ये इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज CT 110X
बजाज CT 110X

नई बजाज CT 110X में आपको रुग्गड़ यूटिलिटीरैन डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की अर्बन और रूरल राइडर दोनों को पसंद आता है। इस बाइक में आपको गोल हीडिघ्त दी गई है, जो की इस मोटरसाइकिल को रेट्रो लेकिन फंक्शनल लुक देती है। CT 110X के हेडलाइट में आपको गार्ड भी देखने को मिल जाता है, जो की इसकी डियूराबिलिटी को बढ़ाता है। बजाज ने अपनी इस बाइक में फंक्शनलिटी पे ज्यादा ध्यान दिया है।

इस बाइक में आपको एक आरामदायक सीट देखने को मिल जाती है, जो की राइडर और पिल्लिओं को लम्बे सफर की राइड पे कम्फर्ट का अनुभव कराती है। इस बाइक में आपको मजबूत टैंक ग्रिप भी देखने को मिल जाती है। ये बाइक कर्ष गॉर्ड के साथ आती है। इसमें आपको तीन प्रकार के रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है : मैट वाइल्ड ग्रीन, एबोनी ब्लैक रेड और एबोनी ब्लैक ब्लू।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज CT 110X
बजाज CT 110X

नई बजाज CT 110X में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 115.45 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन इस बाइक में 8.6 PS की पावर 7000 rpm पे और 9.81 Nm का पीक टार्क 5000 आरपीएम पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको 70 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। बजाज की इस बाइक में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

क्या होगी कीमत

बजाज की नई CT 110X में आपको फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस का सही बैलेंस देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को एक बढ़िया कम्यूटर मोटरसाइकिल बनता है। इस बाइक को बजाज ऑटो ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹68,321 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

डाउनपेमेंट (₹)लोन (₹)EMI (2 साल, 9% ब्याज)
₹6,832₹61,489₹2,757
₹10,248₹58,073₹2,693
₹13,664₹54,657₹2,626
₹17,081₹51,240₹2,562
₹20,497₹47,824₹2,497
₹23,913₹44,408₹2,433

Leave a Comment