अब नया Bajaj Chetak स्कूटर आप भी खरीद सकते हैं इस नए EMI प्लान पर

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज चेतक, भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को बजाज ऑटो ने 2019 में लांच किया था। यह स्कूटर असल में बजाज दवारा 1948 में लांच की गई पेट्रोल इंजन वाली चेतक का ही इलेक्ट्रिक अवतार है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इनोवेशन और रिलायबिलिटी का कॉम्बिनेशन किफायती कीमत पे देखने को मिल जाता है। अगर आप भी इस वक्त एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए बजाज चेतक एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में आपको ओरिजिनल चेतक जी झलक देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको स्लीक और रेट्रो प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । यह स्कूटर स्मूथ फ्लोइंग लाइन और राउंडेड एज के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको LED हेडलैंप और टेल लाइट जैसे मॉडर्न टच देखने को मिल जाता है। चेतक भारत के अंदर अनेक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर को रोबस्ट स्टील युनिबॉडी पे बनाया गया है, इसलिए इसमें आपको बढ़िया डियूराबिलिटी देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

बजाज चेतक में आपको ऐसे कई फीचर दिए गए है, जो की राइडिंग अनुभव को बढ़ाते है। इस स्कूटर में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप की जानकारी दिखाता है। इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर रिमोट बैटरी मॉनिटरिंग, टैम्पर अलर्ट, जिओ फेंसिंग और OTA जैसे फीचर के साथ आती है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट में आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज चेतक भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है: urbane और प्रीमियम। जहा पे की Urbane वैरिएंट में आपको 2.88 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस वैरिएंट में आपको 4kWh की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। urbane में आपको 95 km की रेंज और 63 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। वही प्रीमियम वैरिएंट में आपको 3.2 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 125 Km की रेंज दी गई है। यह वैरिएंट में आपको 4kwh की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस स्कूटर में आपको 75 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

वेरिएंटबैटरी क्षमता (kWh)पीक पावर (kW)रेंज (km)टॉप स्पीड (kmph)
Urbane2.8849563
प्रीमियम3.2412575

किफायती कीमत

बजाज चेतक केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ही नहीं, बल्कि इनोवेशन और इको कॉन्ससियसनेस के प्रति बजाज ऑटो के कमिटमेंट का प्रतिक है। इस स्कूटर में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, कनविनिएंट फीचर और बढ़िया परफॉरमेंस बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹1.15 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

वेरिएंटईक्स-शोरूम कीमत (रु.)डाउन पेमेंट (20%)EMI (प्रति माह)
Bajaj Chetak Urbane – Standardरु. 1,15,001रु. 23,000रु. 5,282
Bajaj Chetak Urbane – Tecpacरु. 1,23,001रु. 24,600रु. 5,638
Bajaj Chetak Premium – Standardरु. 1,35,463रु. 27,093रु. 6,196
Bajaj Chetak Premium – Tecpacरु. 1,44,463रु. 28,893रु. 6,613

यह भी देखिए: Kia की नई 7-सीटर गाडी मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर, Innova को छोड़ा पीछे

Leave a Comment