Ola S1 Pro vs Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कोनसा है बढ़िया, जानिए पूरी डिटेल व कीमत

बजाज चेतक ब्लू 3201 VS ओला S1 प्रो

भारत के अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट बहुत तेज़ी से प्रगति कर रहा है। भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अभी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत लोकप्रिय है : ओला S1 प्रो और बजाज चेतक ब्लू 3201। ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग अलग भारतीय मैन्युफैक्चरर दवारा बनाई गई है। कंपनी चाहे ओला इलेक्ट्रिक हो या बजाज ऑटो ये दोनों ही भारतीय टू व्हीलर मार्किट में बहुत लोकप्रिय है और अच्छी टू व्हीलर बनाने के लिए जानी जाती है। ऐसे में आइये जानते है की इन दोनों कंपनियों की इन दो स्कूटर में से आपके लिए कोनसी स्कूटर रहेगी सबसे बढ़िया विकल्प।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज चेतक ब्लू 3201 या ओला S1 प्रो
बजाज चेतक ब्लू 3201 या ओला S1 प्रो

जब बात डिज़ाइन की आती है तो बजाज की चेतक ब्लू 3201 और ओला S1 प्रो दोनों में ही आपको अनोखा एस्थेटिक लुक देखने को मिल जाता है। बजाज की चेतक ब्लू 3201 में आपको रेट्रो आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर का डिज़ाइन बजाज की आइकोनिक ICE इंजन वाली चेतक स्कूटर से प्रेरित होके बनाया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मेटल बॉडी के साथ आती है। जिसके कारण इसमें पको बढ़िया डियूराबिलिटी देखने को मिल जाती है।

वही बात की जाये ओला S1 प्रो की तो इसमें आपको फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्लीक बॉडी और शार्प लाइन के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको पांच आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। ओला S1 प्रो में 7 इंच का TFT डिस्प्ले भी दिया गया है। जो इस स्कूटर को आधुनिक बनता है। अगर आप क्लासिक लुक पसंद करते है तो बजाज के तरफ जाना आपके लिए सही रहेगा। वही अगर आप स्लीक और आधुनिक लुक पसंद करते है तो आपके लिए ओला की S1 प्रो एक अच्छा विकल्प होगी।

दमदार परफॉरमेंस और कीमत

बजाज चेतक ब्लू 3201 या ओला S1 प्रो
बजाज चेतक ब्लू 3201 या ओला S1 प्रो

ओला इलेक्ट्रिक की S1 प्रो हो चाहे बजाज ऑटो की चेतक ब्लू 3201 इन दोनों ही स्कूटरों में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ओला की S1 प्रो 120 km की टॉप स्पीड देती है। इस स्कूटर में आपको 195 km की बढ़िया रेंज भी देखने को मिल जाती है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इस स्कूटर में 4 Kwh की बैटरी और 11 Kw की पीक पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। साथ ही इस स्कूटर में आपको ड्यूल डिस्क ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है।

बजाज चेतक ब्लू 3201 की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 73 kmph की टॉप सपेद देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 136 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में बड़े आराम से देदेती है। अपनी इस स्कूटर में बजाज ऑटो ने 3.2 kwh की बैटरी और 4.2 Kw की पीक पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दोनों ही पहियों पे ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है। कीमत की बात करि जाये तो ओला की S1 प्रो की कीमत मत्र ₹1.15 लाख रुपए एक्स शोरूम है। वही बजाज की चेतक ब्लू 3201 की कीमत मत्र ₹1.40 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

विशेषताएँओला S1 प्रोबजाज चेतक ब्लू 3201
बैटरी क्षमता4 Kwh3.2 Kwh
मोटर पावर11 Kw4.2 Kw
टॉप स्पीड120 kmph73 kmph
रेंज195 km136 km
ब्रेकिंग सिस्टमड्यूल डिस्क ब्रेकड्रम ब्रेक
कीमत (₹ एक्स-शोरूम)₹1.15 लाख₹1.40 लाख

Leave a Comment