Bajaj ने लांच किया नया Chetak 3201 इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब मिलेंगे सबसे ज्यादा फीचर

नई बजाज Chetak 3201 स्पेशल एडिशन

भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्किट में बजाज ऑटो इस वक्त के बहुत ही लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। बजाज की चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने आकर्षक डिज़ाइन और मेटल बॉडी के चलते मार्किट में बहुत पसंद की जाती है। बजाज ने अपनी इसी स्कूटर का एक नया स्पेशल एडिशन अभी भारत के अंदर लांच किया है। इस नए एडिशन का नाम Chetak 3201 है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतना खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Chetak 3201 स्पेशल एडिशन
Chetak 3201 स्पेशल एडिशन

बजाज की नई Chetak 3201 स्पेशल एडिशन में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। जो की इस स्कूटर को न केवल बढ़िया एस्थेटिक देता है, लेकिन साथ ही में प्रक्टिकलिटी पे भी ध्यान देता है। बजाज की ये Chetak 3201 स्पेशल एडिशन असल में स्टाइलिश टॉप स्पेक प्रीमियम वैरिएंट पे आधारित है। इस स्कूटर में आपको फ्रेश ब्रुकलिन ब्लैक पेंट देखने को मिल जाता है, जो की स्कूटर को मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है।

मॉडर्न फीचर

नई बजाज Chetak 3201 स्पेशल एडिशन में आपको अनेक एडवांस फीचर देखने को मिल जाते है, जो की यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाते है। साथ ही राइडर के अनुभव को भी और बेहतर बनाते है। इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है। आप अपने स्मार्टफोन को चेतक एप के मदद से अपनी स्कूटर से कनेक्ट कर सकते है और नेविगेशन, बैटरी स्टेटस और व्हीकल दिएगनॉसटिक जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको आपको कलर TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Chetak 3201 स्पेशल एडिशन
Chetak 3201 स्पेशल एडिशन

नई बजाज Chetak 3201 स्पेशल एडिशन भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेस में एक खास जगह बनती है। इस स्कूटर में आपको 4 KW की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 3.2kWh की लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। ये स्कूटर 73 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है, जो की इसको सिटी कम्यूटिंग और छोटे दुरी के सफर के लिए एक बढ़िया विकल्प बनती है। इस स्कूटर में आपको 136 km की रेंज सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इलेक्ट्रिक मोटर4 KW
बैटरी3.2 kWh लिथियम आयन बैटरी
टॉप स्पीड73 kmph
रेंज136 km (सिंगल चार्ज पर)

किफायती कीमत

बजाज ऑटो भारतीय मार्किट के अंदर हमेशा ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। बजाज ने अपनी Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट को भी भारत के अंदर बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.29 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती। यह स्कूटर अपने सेगमेंट में एक शानदार विकल्प पे रूप में सामने आती है।

यह भी देखिए: TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस मॉडल अब मिलेगा केवल ₹2,800 की EMI पर

Leave a Comment