Bajaj Chetak 2901
बजाज ऑटो ने इस वक्त भारतीय मार्किट के अंदर अपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट को लांच कर धूम मचा दिया है। बजाज की चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस कंपनी ने पहेली बार 2019 में लांच किया था। इस स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस बढ़िया डिज़ाइन के साथ देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर अभी हाल ही में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज में चेतक 2901 ने एंट्री ली है। यह स्कूटर एक मॉडर्न विकल्प के रूप में सामने आती है, उन अर्बन ग्राहकों के लिए जो की अपने लिए एक नई मॉडर्न स्कूटर की तलाश में हो।
आकर्षक डिज़ाइन

बजाज की नई चेतक 2901 में आपको इस वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जैसा की आपको इस सीरीज की अन्य स्कूटर में देखने को मिल जाता है। हलाकि यह स्कूटर मॉडर्न ट्विस्ट के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको प्रेस्सेड स्टील बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को स्टर्डी फील देती है । इस स्कूटर में आपको क्लीन लाइन और क्रोम के एक्सेंट देखने को मिल जाते है, जो क इस स्कूटर को टाइमलेस्स एलेगन्स देते है। यह स्कूटर आपको पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।
मॉडर्न फीचर
बजाज की नई चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई फंक्शनल फीचर भी देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखता है। इस स्कूटर में आपको LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की रात में बढ़िया विजिबिलिटी देती है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको हिल होल्ड कण्ट्रोल, रिवर्स मोड़, ब्लूटूथ कनेक्टिविय आतियादी जैसे मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है।
दमदार परफॉरमेंस

बजाज की चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 123 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इतनी बढ़िया रेंज इस स्कूटर को, इसमें दी गई 2.88 kwh की लिथियम आयन बैटरी से देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर में पको 63kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। इसके अलावा यह स्कूटर मत्र 6 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है।
पैरामीटर | विशेषता |
---|---|
रेंज | 123 किलोमीटर (एक सिंगल चार्ज पर) |
बैटरी | 2.88 kWh लिथियम आयन |
टॉप स्पीड | 63 किलोमीटर प्रति घंटा |
चार्जिंग समय | 6 घंटे |
किफायती कीमत
बजाज ऑटो भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,998 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹98,998 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
वेरिएंट | कीमत | डाउन पेमेंट | EMI (प्रति माह) |
---|---|---|---|
Chetak 2901 Edition | ₹ 95,998 | ₹ 23,999.50 | ₹ 3,308 |
Chetak 2901 Edition TecPac | ₹ 98,998 | ₹ 24,749.50 | ₹ 3,402 |
यह भी देखिए: Top 5 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे मिलेगी 100Km से अधिक रेंज