Bajaj की सबसे आरामदायक 160cc बाइक अब मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर

Bajaj की Avenger Street 160

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त क्रूजर मोटरसाइकिल की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कई मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर अपनी अपनी नई मोटरसाइकिल को भारत में लांच कर रहे है। लेकिन अभी जो मोटरसाइकिल इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा चर्चा में चल रही है वो बजाज के तरफ से आने वाली Avenger Street 160 है। बजाज ऑटो भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल भारत के अंदर अपनी रिलायबिलिटी और लौ मेंटेनन्स के लिए जानी जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

1 32
Avenger Street 160

बजाज Avenger Street 160 में आपको क्लासिक क्रूजर स्टाइलिंग और मॉडर्न एस्थेटिक का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है । इस मोटरसाइकिल में आपको लौ स्लुंग और लम्बी प्रोफइल देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल मस्कुलर फ्यूल टैंक और मिनिमलिस्टिक रियर डिज़ाइन के साथ आती है। Avenger Street 160 में आपको स्लीक बॉडी दी गई है। ये स्लीक बॉडी इस मोटरसाइकिल के एयरोडायनामिक को बेहेतर कर परफॉरमेंस व् एफिशिएंसी को बढ़ती है।

बजाज ने अपनी इस मोटरसाइकिल के अंदर ब्लॉकेड आउट इंजन दिया है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में मॉडर्न डिज़ाइन वाले एलाय व्हील देखने को मिल जाते है जो की इसको अर्बन बनाते है। इस मोटरसाइकिल में राइडर के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखते हुए स्प्लिट सीट दी है। ये स्प्लिट सीट आरामदायक कुशनिंग के साथ आती है। ये शानदार क्रूजर मोटरसाइकिल में आपको हलोजन हेडलैंप और LED टेल लैंप भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

2 35
Avenger Street 160

बजाज की नई Avenger Street 160 एक एंट्री लेवल क्रूजर मोटरसाइकिल है। इसमें आपको पावरफुल परफॉरमेंस दी गई है। ये मोटरसाइकिल 160 cc के इंजन के साथ आती है। बजाज का दिया गया यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 15 PS की पावर 8500 rpm पे और 13.7 Nm का पीक टार्क 7000 rpm पे पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। इसके अलावा इसमें आपको पावर के साथ बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है। Avenger Street 160 में 47.2 kmpl की बढ़िया माइलेज दी गई है।

विवरणजानकारी
इंजन क्षमता160 cc
पावर15 PS @ 8500 rpm
टार्क13.7 Nm @ 7000 rpm
टॉप स्पीड120 kmph
माइलेज47.2 kmpl

किफायती कीमत

बजाज Avenger Street 160 भारत के अंदर एंट्री लेवल क्रूजर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प बनके सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। बजाज की ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करी गई है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹1.18 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इसके अलावा बजाज कंपनी ने Avenger Street 160 के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
20,0003,075
30,0002,799
40,0002,547
50,0002,322
60,0002,123

Leave a Comment