ऑडी की नई Q7 बोल्ड एडिशन
जर्मन ऑटोमेकर ऑडी फिरसे अपनी लक्ज़री और परफॉरमेंस की हदो को पर कर अपनी एक नई कार मार्किट में ला चुकी है। इस कार का नाम ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन रखा गया है। यह कार को असल में Q7 SUV की सफता को देख बनाया गया है। इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। आइए जानते है की क्यों ऑडी कंपनी की नई Q7 बोल्ड एडिशन है इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

ऑडी की नई Q7 बोल्ड एडिशन में आपको हेड टर्निंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में सोफिस्टिकेशन और इंडिवीडुअलिटी को दर्शाता है। इस कार में आपको ब्लैक आउट ट्रीटमेंट देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको ग्लॉस ब्लैक सिंगल फ्रेम ग्रिल दी गई है, जो की इस कार को एग्रेसिव स्टान्स देती है। इस कार में आपको फ्रंट और रियर दोनों में ही ब्लॉकेड आउट ऑडी रिंग देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको डार्क विंडो सराउंड, डोर मिरर और रूफ रेल देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को कहेसिव और इम्पोसिंग लुक देती है।
इस कार में आपको चार आकर्षक रंगो का विकल्प देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको बढ़िया स्पेस भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको लुक्सुरियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, हीटिड वेन्टीलेटेड सीट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस

ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है । इस कार में आपको 3 लीटर का V6 TSFI पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 340 hp की पावर और 500 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में आपको 0 से 100 kmph की रफ़्तार मत्र 5.6 सेकंड में पार होती देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको ऑडी का quattro आल व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह सिस्टम इस बात की पुष्टि करता है की, आपको इस कार में अच्छी हैंडलिंग और गृप हर प्रकार के टेर्रिन देखने को मिल जाएगी।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इंजन | 3 लीटर V6 TSFI पेट्रोल |
पावर | 340 hp |
टार्क | 500 Nm |
रफ़्तार | 0 से 100 kmph में 5.6 सेकंड |
व्हील ड्राइव | quattro आल व्हील ड्राइव |
क्या है कीमत
ऑडी की नई Q7 बोल्ड एडिशन असल में एक सोमपेल्लिंग प्रोपोज़िशन है जो की उन लोगो के लिए बनाई गई है, जो की अपने लिए एक बोल्ड डिज़ाइन वाली पावरफुल प्रीमियम SUV की तलाश कर रहे है। इस SUV में आपको लुक्सुरियस और पेप्पी ड्राइविंग का अनुभव देखने को मिल जाता है। इस कार को ऑडी ने भारत के अंदर एक प्रीमियम कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारतीय मार्किट के अंदर मत्र ₹97,84,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
यह भी देखिए: बड़ा ऑफर! Honda Activa 6G अब आपको मिलेगी केवल ₹2,572 रुपए की आसान किश्तों पर