Ather Rizta है देश का सबसे बढ़िया फैमिली इ-स्कूटर, अब मिलेगा इतने बढ़िया EMI प्लान के साथ

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा इतनी बढ़िया कीमत पर

Ather Energy भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटरो को भारत के अंदर अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए पसंद किया जाता है। Ather की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त बहुत चर्चा में है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर सभी ग्राहकों और इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्साहियों दवारा बहुत पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Ather Rizta
Ather Rizta

Ather की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर अपने आधुनिक और नए डिज़ाइन के लिए पसंद की जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको हॉरिजॉन्टल LED हेडलाइट देखें को मिल जाती है । इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इंटीग्रेटेड DRLs भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ये LED लाइटिंग सिस्टम सोफिस्टिकेटेड लुक देता है । Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ather कंपनी ने बहुत आरामदायक सीट का इस्तेमाल किया है।

ये सीट इस स्कूटर को लम्बे सफर तय करने के लिए एक आरामदायक विकल्प बनाती है। Ather की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाए टर्न नेविगेशन जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हिल होल्ड असिस्ट के साथ आती है। इसमें आपको 34 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Ather Rizta
Ather Rizta

Ather की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर पावरफुल परफॉरमेंस के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ather कंपनी ने दो बैटरी का विकल्प दिया है। जिसमे से पहला विकल्प 2.9 kwh की बैटरी का है जो 123 km की रेंज देती है। वही दूसरा विकल्प 3.7 kwh की बैटरी का है जो 160 km की रेंज बड़े आराम से देदेती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.3 kw की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph की है।

विशेषताएँविवरण
बैटरी विकल्प 12.9 kWh, 123 km की रेंज
बैटरी विकल्प 23.7 kWh, 160 km की रेंज
मोटर पावर4.3 kW
टॉप स्पीड80 kmph

क्या है कीमत

Ather Rizta भारत के अंदर एक आकर्षक फॅमिली स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक राइड के साथ साथ अच्छी परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है। Ather कंपनी भारत में शुरू से ही अपनी हर एक स्कूटर को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। Ather ने अपनी नई Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भी ऐसा ही किया है। Ather Rizta की कीमत मत्र ₹1.12 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.47 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत(₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Ather Rizta S1,12,04622,4091,882
Ather Rizta Z – 2.9 kWh1,27,04625,4092,134
Ather Rizta Z – 3.7 kWh1,47,04729,4092,470

Leave a Comment