जानिए Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे मॉडलों का EMI प्लान

Ather ने लांच किया बिलकुल नया Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather एनर्जी भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम मॉडल मौजूद हैं। Ather ने काफी इंतज़ार के बाद अपना प्रीमियम फैमिली स्कूटर Rizta को लांच किया जिसको लोगों ने काफी पसंद किया इसके स्पेसियस व मॉडर्न डिज़ाइन के कारण। इस स्कूटर को कंपनी ने तीन वैरिएंट में लांच किया जिनमे आपको 125 किलोमीटर से 160 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Ather Rizta
Ather Rizta

Ather Rizta एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जिसमे आपको मिलते हैं तीन वैरिएंट S, Z 2.9 और Z 3.7 जिनमे आपको कुल 7 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। ये एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक पावरफुल मोटर जो स्कूटर को 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देने में मदत करती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के S वैरिएंट में आपको मिलेगी पावरफुल 2.9kWh लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी पैक जो रियल वर्ल्ड में 105 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है। वहीं इसके बड़े मॉडल में आपको मिलेगी 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी जो 125 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज देती है एक बाद पूरा चार्ज करने पर। कंपनी इस IP67 बैटरी पर पांच साल और 60,000 किलोमीटर तक की वारंटी देती है।

मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर

Ather Rizta
Ather Rizta

Ather Rizta एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको प्रीमियम फीचर मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी फीचर का आनंद उठा सकते हैं। इस स्क्रीन में आपको व्हीकल डिटेल के साथ नेविगेशन जीपीएस, म्यूजिक प्लेयर वे और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिलते हैं। वहीं इस स्कूटर के बेस मॉडल S वैरिएंट में आपको डीप व्यू LCD स्क्रीन मिलती है जो की 450S में भी मिलती है। इस स्क्रीन में फीचर टॉप मॉडल वाले ही मिलते हैं।

Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल दो राइडिंग मोड मिलते हैं Smart Eco और Zip जिनके साथ आप इस स्कूटर की स्पीड और रेंज को कण्ट्रोल कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे स्मार्ट फीचर भी मिलते हैं जैसे की ऑटो होल्ड, रिवर्स मोड, माइक ट्विस्ट, वायरलेस चार्जर, USB पोर्ट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक प्रीमियम व हाई-एन्ड व्हीकल बनाते हैं।

कीमत व EMI प्लान

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वैरिएंट में उपलब्ध है जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,10,464 रुपए की एक्स-शोरूम और जाती है ₹1,45,548 रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹25,000 रुपए की शुरुवाती डाउन पेमेंट भर कर।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंटEMIटेन्योर
Rizta S₹1,10,464₹25,000₹3,3113 साल
Rizta Z 2.9kW₹1,23,188₹32,000₹3,7243 साल
Rizta Z 3.7kW₹1,45,548₹36,000₹4,3123 साल

यह भी देखिए: Toyota की सबसे सस्ती 7-सीटर गाडी मिलेगी अब और भी किफायती कीमत व EMI प्लान पर

Leave a Comment