159Km रेंज और 80km/h टॉप स्पीड के साथ Ather ने लांच किया पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

अथेर एनर्जी एक जानी मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है, जिसकी शुरुवात 2013 में बेंगलुरु में हुई थी। इस कंपनी ने भारतीय मार्किट के अंदर अपनी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर अथेर 450X से ही काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली थी। इस कंपनी को इनकी स्कूटरों की परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजिकल फीचर के लिए जानी जाती है। अथेर कंपनी ने अभी हाल ही में भारतीय मार्किट के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर अथेर rizta को लांच किया है। यह स्कूटर एक फॅमिली ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। आइये जानते है की क्यों है यह स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

अथेर rizta
अथेर rizta

अथेर की rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की राइडर के कम्फर्ट पे फोकस करता है । इस स्कूटर में आपको स्पेसियस सीट देखने को मिल जाती है, जो की अभी तक भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे बड़ी है। इस स्कूटर में आपको राइडर और पिल्लिओं दोनों के लिए ही सीट बड़ी ही आरामदायक देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको फ्लोर बोर्ड पे भी काफी स्पेस देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : S और Z।

मॉडर्न फीचर

अथेर rizta में आपको कई ऐसे फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में कन्वेनैंस को बढ़ाते है । इस स्कूटर में आपको 7 इंच की टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की इस यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीड, बैटरी लेवल, नेविगेशन और राइड स्टेटिस्टिक जैसी जानकारी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको सेफ्टी के लिए कॉम्बी ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको अपनी राइड को ट्रैक कर सकते है और स्कूटर की हेल्थ भी जान सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

अथेर rizta
अथेर rizta

अथेर की rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्पीड से ज्यादा प्रक्टिकलिटी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 80 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको आपको दो प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको S वैरिएंट में 2.9 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की 123 km की रेंज के साथ अति है। वही Z वैरिएंट में आपको 2.9 kwh की बैटरी और 3.7 kwh की बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है। जहा पे 2.9 kwh की बैटरी वाला Z वैरिएंट S वैरिएंट जितनी ही रेंज देता है, लेकिन 3.7 kwh की बैटरी वाला Z वैरिएंट इस स्कूटर में 160 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेता है।

पैरामीटरविशेषता
टॉप स्पीड80 Kmph
बैटरीS वैरिएंट: 2.9 Kwh (123 km रेंज)
Z वैरिएंट:
– 2.9 Kwh (123 km रेंज)
– 3.7 Kwh (160 km रेंज)

किफायती कीमत

अथेर कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा क़िफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने इस बार भी अपनी नई अथेर rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ऐसा ही किया है। इस स्कूटर को अथेर कंपनी ने बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,10,464 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, वही इस स्कूटर के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,45,548 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंट (20% मूल्य)EMI (मासिक, 3 वर्ष की अवधि)
Rizta S₹ 1,10,464₹ 22,092₹ 29,085
Rizta Z₹ 1,23,188₹ 24,638₹ 32,399
Rizta Z₹ 1,45,548₹ 29,110₹ 38,259

यह भी देखिए: TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा केवल ₹94,999 की कीमत पर

Leave a Comment