160Km की लम्बी रेंज के साथ मिलेगी नई ऐथर Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरा EMI प्लान न

ऐथर Rizta

ऐथर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी का भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान रहा है। ऐथर कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारतीय ग्राहक दवारा इनकी स्कूटरों के डिज़ाइन, परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर के चलते बहुत पसंद किया जाता है। इस कंपनी की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त सभी ग्राहकों और इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्साहियों के बिच बहुत चर्चा में है। इस स्कूटर का नाम ऐथर Rizta है।

ये असल में ऐथर कंपनी के तरफ से आने वाली इनकी पहेली फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको फंक्शनलिटी, स्टाइल और परफॉरमेंस का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर अपनी रिलाएबल और आधुनिक परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो ऐथर कंपनी की ये स्कूटर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

ऐथर Rizta
ऐथर Rizta

ऐथर Rizta में आपको साफ़ और रिफाइंड एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बोक्सी बॉडी के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट देखने को मिल जाता है । ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हॉरिजॉन्टल हेडलाइट क्लस्टर के साथ आती है । साथ ही इसमें आपको डे टाइम रनिंग लाइट भी इंटीग्रेटेड देखने को मिल जाती है। ऐथर Rizta में 34 लीटर की बढ़िया अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है। जहा आप बड़े आराम से एक फुल साइज हेलमेट को रख सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

ऐथर Rizta
ऐथर Rizta

ऐथर की नई Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर PMSM मोटर के साथ आती है। जो 4.3 kw की पीक पावर और 22 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। Rizta दो प्रकार के बैटरी विकल्प में आती है : 2.9 kWh जिसमे आपको 123 km की रेंज दी गई है और 3.7 kWh जिसमे आपको 159 km की रेंज देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर को आप मत्र 6 घंटे 40 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते है।

विशेषताविवरण
मोटरPMSM मोटर
पीक पावर4.3 kW
पीक टॉर्क22 Nm
टॉप स्पीड80 kmph
बैटरी विकल्प 12.9 kWh – 123 km रेंज
बैटरी विकल्प 23.7 kWh – 159 km रेंज
चार्जिंग समय (0-80%)6 घंटे 40 मिनट

किफायती कीमत

ऐथर कंपनी की हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट में शुरू से ही बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कंपनी ने अपनी Rizta स्कूटर के साथ भी ऐसा ही किया है। ऐथर की Rizta भारत के अंदर आकर्षक और एग्रेसिव कीमत पे लांच की गई है। इस स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.12 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.47 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (30%) (₹)EMI (₹)
Ather Rizta S₹1,12,046₹33,614₹1,647
Ather Rizta Z – 2.9 kWh₹1,27,046₹38,114₹1,867
Ather Rizta Z – 3.7 kWh₹1,47,047₹44,114₹2,161

Leave a Comment