159Km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा अब मात्र ₹3,715 की EMI पर

ऐथर Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

ऐथर एनर्जी एक जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी पावरफुल परफॉरमेंस वाली स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की शुरुवात 2013 में तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने करि थी। ये कंपनी असल में बैंगलोर से शुरू करी गई थी। भारत के अंदर इस वक्त ऐथर कंपनी की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही चर्चा में है। इस स्कूटर को उसके अनोखे डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

आकर्षक डिज़ाइन

अथेर rizta
Ather Rizta

Ather Rizta में आपको मॉडर्न और फॅमिली ओरिएंटेड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की प्रक्टिकलिटी और कम्फर्ट पे ध्यान देता है। इस स्कूटर में आपको पहले से भी ज्यादा सोफिस्टिकेटेड लुक देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर चौड़ी सीट के साथ आती है, जो की अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा आरामदायक और स्पेसियस है। इस स्कूटर में आपको डियूरेबल और स्टाइलिश फ्रेम देखने को मिल जाता है, जो की इंटीग्रेटेड स्मूथ लाइन के साथ आता है।

ऐथर ने अपनी इस स्कूटर में LED DRLS और टर्न इंडिकेटर दिए है। ये स्कूटर LED हेडलाइट और स्टाइलिश टेल लाइट के साथ आती है। Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 165 mm की बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है। साथ ही ये स्कूटर 34 लीटर की बूट स्पेस के साथ आती है। साथ ही ऐथर की इस स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ अनेक मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Ather Rizta
Ather Rizta

नई ऐथर Ritza इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलित है। इस स्कूटर के अंदर आपको 80 kmph की टॉप स्पीड दी गई है , जो की इसमें 4.3 Kw की इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल करने के कारण मिलती है। Rizta में आपको दो प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है : 2.9 kwh जो की 123 Km की रेंज पैदा करता है और 3.7 kwh जो की 160 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में पैदा करती है।

किफायती कीमत

ऐथर Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अपने सेगमेंट में एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस स्कूटर में आपको पावर, परफॉरमेंस, रेंज और मॉडर्न फीचर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ऐथर कंपनी भारत के अंदर अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई अथेर Rizta के साथ भी ऐसा ही किया है। Rizta की शुरुवात कीमत मत्र ₹1,12,046 रुपए एक्स शोरूम से शुरूः हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,47,047 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (30%)EMI
Ather Rizta S₹1,12,046₹33,614₹3,715
Ather Rizta Z – 2.9 kWh₹1,27,046₹38,113₹4,171
Ather Rizta Z – 3.7 kWh₹1,47,047₹44,114₹4,840

Leave a Comment