अथेर की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta
अथेर एनर्जी एक जानी मानी लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात बेंगलुरु से करि गई थी। इस कंपनी को भारत के अंदर इसकी स्लीक डिज़ाइन वाली टेक्नोलॉजिकली एडवांस स्कूटर के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। अथेर ने भारत के अंदर 450X और 450S की सफलता के बाद अब भारत के अंदर 2024 में अपनी नई अथेर rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लांच कर दिया है।
आकर्षक डिज़ाइन

अथेर की नई rizta में आपको मॉडर्न और प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की कम्फर्ट और फंक्शनलिटी को प्रायोरिटी देता है । इस स्कूटर में आपको TVS iQube जैसा फ्रंट देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको अथेर का सिग्नेचर डिज़ाइन दिया गया है, जो की LED हेडलैंप और स्कूलपतेड़ फ्रंट श्राउड के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस सीट देखने को मिल जाती है, जो की अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी है। इस स्कूटर में आपको बड़ा फुट बोर्ड और बढ़िया अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है।
मॉडर्न फीचर
अथेर Rizta में आपको कई सारे फीचर ऐसे भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाते है। इस स्कूटर में आपको 7 इंच की टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी स्टेटस, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखाता है। इस स्कूटर में आपको सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक फ्रंट में और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है।
दमदार परफॉरमेंस

अथेर की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर तीन वैरिएंट में आती है। जिसमे की आपको रिज़ता S में 2.9 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 123 km की शानदार रेंज देती है। इस स्कूटर में आपको 80 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। वही rizta Z 2.9 में भी आपको 123 Km की रेंज और 80 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। अगर बात की जाये ritzta Z 3.7 Kwh की तो वह आपको 160 km की रेंज देखने को मिल जाती है।
पैरामीटर | Rizta S | Rizta Z 2.9 | Rizta Z 3.7 |
---|---|---|---|
बैटरी (kWh) | 2.9 | 2.9 | 3.7 |
रेंज (km) | 123 | 123 | 160 |
किफायती कीमत
अथेर की rizta एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे की अथेर एनर्जी ने बजट कॉन्ससियस ग्राहकों के लिए बनाया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अथेर कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती व् कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,09,000 रुपए एक्स शोरूम से इसके बेस वैरिएंट के लिए शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,44,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी देखिए: KIA जल्द भारत में लांच करेगी 3 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए लांच डेट