Ather जल्द लॉन्च करेगा अपना Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए लॉन्च डेट व कीमत

एथर एनर्जी का नया Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

एथर एनर्जी बेंगलुरु-बेस्ड एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप है जो अभी भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक ऑटोमेकर में से एक है। यह कंपनी जानी जाती है अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों से जो पेश करते हैं ग़ज़ब का फ्यूचरिस्टिक और स्पोर्टी डिज़ाइन और ऑफर करते हैं शानदार परफॉरमेंस। फिलहाल कंपनी के पास अपने लाइनअप में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज मौजूद है, एथर 450X जो कंपनी का फ्लैगशिप परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है, और 450S जो कंपनी का हाल में एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अब एथर एनर्जी प्लान कर रही है अपने पोर्टफोलियो में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐड करने का जिसका नाम Rizta होगा।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के लाइनअप में एक नया एडिशन होगा और अलग तरह के कस्टमर को केटर करेगा। इसकी पोजिशनिंग एक फॅमिली स्कूटर के तौर पर होगी जो एथर के स्पोर्टी डिज़ाइन और अपील से अलग है। यह स्कूटर जल्द भारतीय ग्राहकों को चलाने को मिलेगा जिसे कंपनी जल्द लेकर आने वाली है। आइए जानते हैं एथर के जल्द लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, Rizta के बारे में इसकी लॉन्च डेट, प्राइस और फीचर्स के बारे में।

आकर्षक लेकिन फैमिली-फ्रेंडली डिज़ाइन

Ather जल्द लॉन्च करेगा अपना Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए लॉन्च डेट व कीमत
Source: FoneArena

एथर Rizta आपको एक मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ फॅमिली-फ्रेंडली अपील देने में सक्षम होगा। यह कंपनी के पिछले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में प्रक्टिसालित्य और कम्फर्ट को प्रायोरिटी देते हुए एक आकर्षक और एलिगेंट लुक शामिल करेगा। स्कूटर में एक बड़ी और कम्फर्टेबल सीट और बढ़िया स्टोरेज स्पेस मिलेगा जिससे ड्राइवर आराम से बैठ कर इसे चला भी सकी और अपने रोज़मरा के सामान को भी अच्छे से रख ले लेजा सके। इसके अतिरिक्त, एथर रिज़्टा एक एप्रन-माउंटेड हेडलाइट से लेस होगा जो इसे एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन अपील देगा और कंपनी के बाकी स्कूटरों के डिज़ाइन को स्ट्रीमलाइन रखेगा।

परफॉरमेंस और रेंज

परफॉरमेंस के मामले में, नया एथर Rizta 5.4 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा ऑपरेट होगा। यह इलेक्ट्रिक मोटर 22 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह एलेक्ट्रिक स्कूटर 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आएगा जो एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगा। स्कूटर तीन राइडिंग मोड ऑफर करेगा – इको, राइड और स्पोर्ट जिसमे स्पोर्ट मोड 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड देने में केपेबल होगा।

क्या होगी कीमत ?

Ather जल्द लॉन्च करेगा अपना Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए लॉन्च डेट व कीमत
Source: Bikewale

एथर एनर्जी 6 अप्रैल, 2024 को अपना नया Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि कंपनी इस स्कूटर की कीमत अपने अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों के समान कॉम्पिटिटिव रखेगी। हालांकि एक्चुअल प्राइस की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग ₹1.30 लाख (एक्स-शोरूम) होगी। एथर एनर्जी का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर टक्कर देगा TVS के iQube, ओकिनावा, एम्पेयर जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को।

यह भी देखिए: भारत में जल्द लॉन्च होंगी BYD की यह 3 नई बिलकुल नई इलेक्ट्रिक SUVs, जानिए

Leave a Comment