150Km रेंज और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ Ather 450X स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Ather 450X

Ather एनर्जी भारत के अंदर एक जानी मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह स्कूटर भारत के अंदर अपनी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। Ather 450X इस कंपनी की एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर भारत के अंदर अपनी परफॉरमेंस, रेंज और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। Ather Energy भारत के अंदर अभी एक नई कंपनी है, जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में इनोवेशन पे अपना पूरा ध्यान लगाई हुई है। आइये जानते है की क्यों 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Ather 450X Scooter
Ather 450X Scooter

Ather की नई 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर में आपको शार्प लाइन और स्कूलपटेड बॉडीवर्क भी देखने को मिलेगा, जो की इस स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक लुक देगा। यह स्कूटर भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है। इस स्कूटर में आपको फुल LED हेडलैंप और टेल लाइट देखने को मिल जाती है, जो की रात के वक्त इस स्कूटर में विजिबिलिटी को बढ़ती है।

इस स्कूटर में आरामदायक राइडिंग पे और एर्गोनॉमिक पे बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया गया है । यह स्कूटर बढ़िया अंडर सीट स्टोरेज के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाते है। इस स्कूटर में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम के साथ देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Ather 450X में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको दो प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल जाते है : 2.9 Kwh जो की 111 km की रेंज देती है और 3.7 Kwh जो की 150 km की रेंज देती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको दोनों ही वैरिएंट में परमानेंट मैगनेट सिन्क्रोनस मोटर (PMSM) देखने को मिल जाती है, जो की 6.4 kw के पीक पावर आउटपुट के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph तक की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

प्रकारबैटरी क्षमतारेंजमोटर प्रकारपीक पावरटॉप स्पीड
Ather 450X2.9 KWh111 kmपरमानेंट मैगनेट सिन्क्रोनस6.4 kW90 kmph
Ather 450X3.7 KWh150 kmपरमानेंट मैगनेट सिन्क्रोनस6.4 kW90 kmph

किफायती कीमत

Ather एनर्जी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने इस बार भी अपनी नई Ather 450X को भी भारत के अंदर आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.43 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.57 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा Ather एनर्जी ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ किफायती EMI प्लान भी मार्किट में निकाले है।

प्रकारएक्स शोरूम कीमत (रुपये)डाउन पेमेंट(25%) (रुपये)EMI (मासिक) (रुपये)
Ather 2.9 kWh1,42,64635,6613,601
Ather 3.7 kWh1,57,04639,2623,974

यह भी देखिए: अब भारत में लांच होंगी 4 नई व पावरफुल इलेक्ट्रिक गाड़ियां, मिलेंगी तगड़े डिज़ाइन के साथ

Leave a Comment