157Km रेंज के साथ Ather का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

ऐथेर की नई 450 अपैक्स

ऐथेर एनर्जी एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह एक भारतीय कंपनी है, जिसकी शुरुवात 2013 में तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने साथ मिलके की थी। यह कंपनी इस वक्त भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट के अंदर सबसे बड़ी स्कूटर मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटरों को उनकी परफॉरमेंस और मॉडर्न डिज़ाइन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत में इस वक्त इस कंपनी की ऐथेर 450 अपैक्स बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

आकर्षक डिज़ाइन

450 अपैक्स
450 अपैक्स

नई आई अथेर 450 अपैक्स में आपको एक्सटेंसिव इंजीनियरिंग और एस्थेटिक का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक बॉडी दी गई है। यह स्कूटर एयरोडायनामिक लाइन और आकर्षक रंगो के विकल्प के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पारदर्शी बॉडी पैनल देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LED हेडलाइट और LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 7 इंच का TFT डिस्प्ले इसके एप्रन में देखने को मिल जाता है, जो की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करता है। इस स्कूटर में आपको स्मार्ट नेविगेशन देखने को मिल जाता है, जो की इंटीग्रेटेड गूगल मैप के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको राइड स्टेटिस्टिक और लोकेशन ट्रैकिंग, सर्विस रिमाइंडर आतियादी जैसे और भी फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

450 अपैक्स
450 अपैक्स

नई ऐथेर 450 अपैक्स में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको 7 Kw की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 100 kmph की टॉप स्पीड देती है। इस स्कूटर में आपको 0 से 40 kmph की स्पीड मत्र 2.9 सेकंड में पार होती देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह स्कूटर 3.7 Kwh की बैटरी के साथ आती है, जो की इस स्कूटर में 157 km की बढ़िया रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है।

विशेषताविवरण
पीक पावर7 kW इलेक्ट्रिक मोटर
टॉप स्पीड100 kmph
एक्सेलेरेशन0 से 40 kmph मात्र 2.9 सेकंड में
बैटरी3.7 kWh
रेंज157 km एक सिंगल चार्ज में

किफायती कीमत

नई ऐथेर 450 अपैक्स भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अपने सेगमेंट के अंदर एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में सामने आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावरफुल परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर ऐथर एनर्जी ने बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव राखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,94,946 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
29,2413,520
38,9893,313
48,7363,106
58,4832,899

यह भी देखिए: Royal Enfield Classic 350 का नया मॉडल होगा इस दिन लांच, जानिए नए एडवांस फीचर

Leave a Comment