मात्र ₹4,200 की EMI पर खरीदें भारत का सबसे पावरफुल स्कूटर

Aprilia SR 160

अप्रिलिअ SR 160 एक रेवोलुशनार्य स्कूटर है, जो की स्पोर्टिनेस्स का थ्रिलिंग दोस देने के लिए डिज़ाइन की गई है। इस स्कूटर को अप्रिलिअ कंपनी दवारा बनाया गया है। अप्रिलिअ एक इतालियन ब्रांड है, जो की हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल और रेसिंग हेरिटेज के लिए जाना जाता है। इस कंपनी की शुरुवात 1945 में हुई थी। अप्रिलिअ कंपनी के पास 54 से भी अधिक वर्ल्ड टाइटल है। यह कंपनी मोटरस्पोर्ट की दुनिया में एक डोमिनेटिंग फाॅर्स है। अपनी इसी रिच रेसिंग लिगेसी को इस कंपनी ने अप्रिलिअ SR 160 में डाला है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

अप्रिलिअ SR 160
अप्रिलिअ SR 160

अप्रिलिअ की नई SR 160 में आपको हेड टर्निंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर के स्पोर्टी एसेंस को पर्फेक्ट्ली कैप्चर करता है। इस स्कूटर में आपको हाई परफॉरमेंस अप्रिलिअ मोटरसाइकिल से प्रेरित डिज़ाइन दिया गया है। SR 160 में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडीवर्क देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको एग्रेसिव फ्रंट अप्रिलिअ के कुछ सिग्नेचर एलिमेंट के साथ देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको शार्प लाइन और डायनामिक कर्व भी देखने को मिल जाता है।

SR 160 भारत के अंदर आपको तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : सोफिस्टिकेटेड ग्रे, स्पोर्टी रेड और स्टील्थी ब्लैक। इस स्कूटर में आपको केवल एस्थेटिक ही नहीं, बल्कि मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर की प्रक्टिकलिटी और परफॉरमेंस को बढ़ाते है। इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट इंटीग्रेटेड DRLs के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको एर्गोनॉमिकल्ल्य डिज़ाइन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज जैसी सारी जरुरी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

अप्रिलिअ SR 160
अप्रिलिअ SR 160

अप्रिलिअ की SR 160 में आपको 160 cc का 3 valve वाला एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन स्कूटर में 7600 rpm पे 11.11 bhp की पावर और 6000 rpm पे 13.44 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको 0 से 60 kmph तक की रफ़्तार मत्र 7.5 सेकंड में देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है, क्युकी यह स्कूटर 35 Kmpl की शानदार माइलेज के साथ आती है।

पैरामीटरविवरण
वाहन मॉडलएप्रिलिया SR 160
इंजन कैपेसिटी160 सीसी
इंजन प्रकार3 वाल्व वाला एयर कूल्ड
मैक्सिमम पावर11.11 bhp @ 7600 rpm
मैक्सिमम टॉर्क13.44 Nm @ 6000 rpm
0 से 60 kmph रफ़्तार7.5 सेकंड
टॉप स्पीड90 kmph
माइलेज35 Kmpl

किफायती कीमत

अप्रिलिअ SR 160 भारत के अंदर आपको तीन आकर्षक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : स्टैण्डर्ड, कार्बन और रेस। अप्रिलिअ एक इतालियन ब्रांड है। इस कंपनी की टू व्हीलर को भारतीय मार्किट में एक प्रीमियम टू व्हीलर के तौर पे देखा जाता है, क्युकी इस कंपनी की टू व्हीलर में आपको हाई परफॉरमेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। अप्रिलिअ कंपनी की नई SR 160 भारत के अंदर आपको बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.33 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.43 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)EMI (₹)डाउनपेमेंट (₹)
स्टैंडर्ड1,33,5364,20030,000
कार्बन1,37,2364,30032,000
रेस1,42,8364,50034,000

यह भी देखिए: Hero ने लांच किया सबसे पावरफुल 125cc स्कूटर, मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment