जानिए क्यों है अप्रिलिअ RS 457 मोटरसाइकिल भारत के अंदर इतनी खास

अप्रिलिअ RS 457

अप्रिलिअ एक इतालियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी मोटरसाइकिल की दुनिया में परफॉरमेंस और इनोवेशन के प्रति अपने कमिटमेंट के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर अप्रिलिअ कंपनी को बहुत पसंद किया जाता है। इस कंपनी ने पिछले एक दशक से हाई क्वालिटी स्पोर्ट मोटरसाइकिल बनके और अनेक मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियन शिप जीत के स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल उत्साहियों को अपनी ओर आकर्षित किया है। अप्रिलिअ की एक मोटरसाइकिल इस वक्त भारत में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

इस बाइक का नाम अप्रिलिअ RS 457 है । ये बाइक असल में एक फुल फायरिंग स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको स्टाइलिश एयरोडायनामिक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और पावरफुल परफॉरमेंस का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। अगर आप भी आपके लिए इस वक्त एक नई स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो अप्रिलिअ की नई RS 457 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

अप्रिलिअ RS 457
अप्रिलिअ RS 457

अप्रिलिअ RS 457 में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल शार्प और एग्रेसिव लाइन के साथ आती है। इस बाइक में आपको एयरोडायनामिक बॉडी दी गई है। ये बाइक RS 660 और RSV4 जैसी मोटरसाइकिल से प्रेरित होक डिज़ाइन करि गई है। अप्रिलिअ की इस मोटरसाइकिल में आपको फुल LED लाइटिंग देखने को मिल जाती है। ये बाइक ट्विन स्पार एल्युमीनियम फ्रेम के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

अप्रिलिअ RS 457
अप्रिलिअ RS 457

नई अप्रिलिअ RS 457 में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये पावरफुल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल 457 cc का पैरेलल ट्विन इंजन इस्तेमाल करती है। इस दमदार इंजन के कारण RS 457 में आपको 47.58 PS की पावर 9400 rpm पे और 43.5 Nm का पीक टार्क 6700 rpm पे देखने को मिल जाता है। अप्रिलिअ कंपनी की ये मोटरसाइकिल अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ 30 kmpl की बढ़िया माइलेज भी लाती है। इस बाइक का कर्ब वजन भी मत्र 175 किलोग्राम का है।

विशेषताविवरण
इंजन457 cc पैरेलल ट्विन इंजन
पावर47.58 PS @ 9400 rpm
पीक टार्क43.5 Nm @ 6700 rpm
माइलेज30 kmpl
कर्ब वजन175 किलोग्राम

क्या है कीमत

अप्रिलिअ RS 457 एक पावरफुल और परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। ये बाइक 400 cc के स्पोर्ट मोटरसाइकिल खंड में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। अप्रिलिअ कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारतीय मार्किट में बहुत ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹4.14 लाख रूप एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा अप्रिलिअ ने RS 457 के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

डाउनपेमेंटEMI
₹82,800₹29,369
₹1 लाख₹27,868
₹1.25 लाख₹25,641
₹1.50 लाख₹23,417

Leave a Comment