केवल ₹1,355 रुपए की किस्तों पर घर लाएं 100Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

अमो जॉन्टी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है। उसमे भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट बहुत ज्यादा प्रगति कर रहा है। भारत के अंदर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस स्कूटर का नाम अमो जॉन्टी प्रो है। यह स्कूटर असल में AMO इलेक्ट्रिक बाइक नमक एक कंपनी दवारा बनाई गई है। इस कंपनी का लक्ष्य एनर्जी एफ्फिसिएक्ट और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाना है। जॉन्टी प्रो स्कूटर असल में अर्बन राइडर के लिए बनाई गई है, जो की प्रैक्टिकल और इकोनॉमिकल व्हीकल की तलाश कर रहे है।

आकर्षक डिज़ाइन

अमो जॉन्टी प्रो
अमो जॉन्टी प्रो

अमो जॉन्टी प्रो में आपको सिंपल लेकिन फंक्शनल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको कॉम्पैक्ट साइज दिया गया है, जो की इस स्कूटर को लाइट वेट बिल्ड देता है। इस स्कूटर को आप बड़े ही आराम से ट्रैफिक या टाइट स्पेस में चला सकते है। इस स्कूटर को भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में निकला गया है : रेड, ग्रे, ब्लू, वाइट और येलो। इस स्कूटर के प्रो वारेंट में आपको आरामदायक सीट और बढ़िया लेग रूम देखने को मिल जाता है, जो की ग्राहकों को आरामदायक पोस्चर के साथ बढ़िया राइडिंग अनुभव देता है ।

इस स्कूटर में आपको कई ऐसे फीचर भी दिए गए है, जो की इस स्कूटर को स्मूथ और सेफ बनाते है। इस स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम और स्प्रिंग लोडेड रियर सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को आरामदायक राइड क्वालिटी देता है । इस स्कूटर में आपको LED हेड लाइट देखने को मिल जाती है, जो की रात के वक्त अच्छी विजिबिलिटी देती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको डिस्क ब्रेक फ्रंट में और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

अमो जॉन्टी प्रो
अमो जॉन्टी प्रो

अमो जॉन्टी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 249 watt की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस स्कूटर में दी गई मोटर हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले मॉडेस्ट है, लेकिन इस स्कूटर में आपको सिटी कम्यूट के लिए प्रयाप्त 25 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर को दो बैटरी के विकल्प में निकला गया है : 60V 26Ah और 60V 32Ah। इस स्कूटर के बेस वैरिएंट में आपको 75 km की रेंज और टॉप मॉडल में आपको 100 km की रेंज देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर मत्र 6 घंटे में फुल चार्ज की जा सकती है।

विशेषताअमो जॉन्टी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक मोटर249 वॉट
टॉप स्पीड25 kmph
बैटरी विकल्प60V 26Ah और 60V 32Ah
रेंज (बेस वैरिएंट)75 km
रेंज (टॉप मॉडल)100 km
चार्जिंग टाइम6 घंटे

किफायती कीमत

अमो जॉन्टी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को अमो इलेक्ट्रिक बाइक ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹77,228 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इस बाइक को मिड रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प बनती है। अगर आप भी भारत के अंदर इस वक्त एक मिड परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की कॉम्पैक्ट और लाइट वेट डिज़ाइन के साथ आये, तो आपके लिए अमो जॉन्टी प्रो एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)ब्याज दर (%)ऋण की अवधि (महीने)EMI (₹)
15,00062,22812362,215
20,00057,22812362,043
25,00052,22812361,871
30,00047,22812361,699
35,00042,22812361,527
40,00037,22812361,355

यह भी देखिए: Yamaha की पावरफुल बाइक अब आप भी खरीद सकते हैं मात्र ₹5,700 की EMI पर

Leave a Comment