TVS NTORQ 125 स्कूटर में अब मिलेंगे ज्यादा फीचर और बढ़िया राइडिंग क्वालिटी – जानिए क्या रहेगी कीमत

TVS NTORQ 125 स्कूटर में आपको मिलेगी स्मूथ राइड व बढ़िया माइलेज

TVS मोटर कंपनी भारत के टू व्हीलर मार्किट में एक जाना माना नाम है। इस कंपनी को इनके इनोवेशन और रिलायबिलिटी के लिए पसंद किया जाता है। TVS कंपनी की एक स्कूटर TVS NTORQ 125 भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत पसंद की जाती है। इस स्कूटर को युवा ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो अपने लिए एक स्पोर्टी डिज़ाइन वाली स्कूटर की तलाश करते है। NTORQ 125 अपने फीचर और परफॉरमेंस के चलते खुद को TVS के लाइनअप में प्रीमियम खंड में रखती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS NTORQ 125
TVS NTORQ 125

TVS NTORQ 125 में आपको स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन अर्बन राइडरो को पसंद आता है। इस स्कूटर की बॉडी स्लीक दी गई है जहा आपको शार्प लाइन देखने को मिल जाती है। ये शार्प लाइन NTORQ 125 को स्टाइलिश बनाने के साथ साथ इसकी एयरोडायनामिक एफिशिएंसी को भी बढ़ाती है। TVS की ये स्कूटर आकर्षक LED हेडलैंप और DRLs के साथ आती है।

इस स्कूटर की सीट हाइट मत्र 765 mm की है जिसके कारण छोटी हाइट के राइडर भी इस स्कूटर को बड़े आराम से चला सकते है। NTORQ 125 की लम्बाई 1865 mm, चौड़ाई 710 mm और ऊंचाई 1160 mm की दी गई है। इस स्कूटर में आपको 155 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है। TVS कंपनी की ये स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है। NTORQ 125 में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS NTORQ 125
TVS NTORQ 125

TVS NTORQ 125 अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी परफॉरमेंस देने वाली स्कूटरों में से एक में गिनी जाती है। इस स्कूटर के अंदर 124.8 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये पावरफुल इंजन NTORQ 125 में 9.51 PS की पावर 7000 rpm पे और 10.6 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है। इसके अलावा NTORQ 125 में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ 47 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन124.8 cc एयर कूल्ड
पावर9.51 PS @ 7000 rpm
पीक टार्क10.6 Nm @ 5500 rpm
माइलेज47 kmpl

क्या है कीमत

TVS NTORQ 125 न सिर्फ परफॉरमेंस और फीचर के लिए जानी जाती है बल्कि इस स्कूटर को इसकी किफायती कीमत के लिए भी पसंद किया जाता है। TVS NTORQ 125 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹89,641 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,05,841 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा TVS कंपनी ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
TVS NTORQ 125 STD86,84117,3681,649
TVS NTORQ 125 Race Edition89,64117,9281,693
TVS NTORQ 125 Super Squad Edition96,44119,2881,851
TVS NTORQ 125 Race XP97,49119,4981,873
TVS NTORQ 125 XT1,05,84121,1682,014

Leave a Comment