TVS की सबसे पावरफुल व स्टाइलिश बाइक अब आपको भी मिल सकती है केवल ₹4,200 की आसान किस्तों पर

TVS Apache RTR 310

TVS मोटर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल कंपनी है। ये भारतीय कंपनी अपने इनोवेशन और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इस वक्त TVS मोटर भारत के अंदर तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। TVS की Apache RTR 310 इस वक्त सभी ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच बहुत पसंद की जा रही है। ये एक नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की क्यों है TVS apache RTR 310 भारतीय मार्किट में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Apache RTR 310
Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 में आपको एग्रेसिव एस्थेटिक और फंक्शनल एर्गोनॉमिक का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल स्ट्राइकिंग स्ट्रीटफाइटर डिज़ाइन के साथ आती है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन और इम्पोसिंग स्टान्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये बाइक हलके आठ स्पोक ड्यूल टोन एलाय व्हील सेटअप के साथ आती है। Apache RTR 310 में आपको स्टाइल और परफॉरमेंस का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। यह बाइक बड़े हेडलाइट पोड के साथ आती है। ये LED हेडलाइट इस मोटरसाइकिल को एग्रेसिव लुक देती है।

TVS कंपनी ने अपनी Apache RTR 310 को रोबस्ट फ्रेमवर्क दिया है। ये बाइक हाइपर स्पेस ट्रेलिस फ्रेम के साथ आती है। इस फ्रेम को हलके एलुमिनियम सब फ्रेम के साथ दिया गया है। ये फ्रेम इस मोटरसाइकिल में मजबूती लाने के साथ साथ स्टेबिलिटी भी बढ़ाता है। इस बाइक को भारत के अंदर TVS मोटर कंपनी ने अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। राइडर अपनी पसंद और पर्सनालिटी के अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है। इसके अलावा इसमे आपको 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Apache RTR 310
Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 312.12 cc का सिंगल सिलिंडर चार स्ट्रोक वाला लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल करती है। इस बाइक में आपको 35.6 PS की पावर 9700 rpm पे और 28.7 Nm का पीक टार्क 6650 rpm पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। Apache RTR 310 में रियर और फ्रंट दोनों में ही डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है।

विशेषताएँविवरण
इंजन प्रकार312.12 cc, सिंगल सिलिंडर, चार-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड
पावर35.6 PS @ 9700 rpm
टॉर्क28.7 Nm @ 6650 rpm
फ्यूल टैंक क्षमता11 लीटर

क्या है कीमत

TVS Apache RTR 310 इस वक्त 300 cc के नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में भारत के अंदर एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको अच्छी परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर देखने मिल जाते है। अगर आप इस वक्त वक्त अपने लिए एक नई नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। जो 300 cc के सेगमेंट में हो तो आपके लिए TVS की ये बाइक एक अच्छा विकल्प हो सकती है । इस बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹2.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.72 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
TVS Apache RTR 310 Arsenal Black Without Quickshifter2,49,99049,9984,200
TVS Apache RTR 310 Arsenal Black2,67,00053,4004,486
TVS Apache RTR 310 Fury Yellow2,72,00054,4004,570

Leave a Comment