315Km रेंज वाली Tata की इलेक्ट्रिक कार मिलेगी केवल ₹13,250 की EMI पर

टाटा टिआगो EV

टाटा मोटर एक जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल जायंट है। यह कंपनी भारत के अंदर अब सस्टेनेबल फ्यूचर की ओर बढ़ रही है। यह कंपनी भारत के अंदर अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी कदम रख चुकी है। टाटा मोटर की टिआगो EV एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जो की सितम्बर 2022 में लांच हुई थी। इस कार को टाटा मोटर ने इको कॉन्ससियस ग्राहकों के लिए बनाया है, जो की अपने लिए एक प्रैक्टिकल, अफोर्डेबल और थ्रिलिंग इलेक्ट्रिक परफॉरमेंस वाली गाडी की तलाश में हो।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा टिआगो EV
टिआगो EV

टाटा टिआगो EV में आपको इसके इंटरनल कंबुसशन इंजन वाले वैरिएंट जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। हलाकि इस कार में आपको इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन होने के कारण कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको फ्रंट ग्रिल के जगह पे ब्लैंकेड आउट पैनल देखने को मिल जाता है, जो की चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस कार में आपको स्लीक ब्लू एक्सेंट भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को इलेक्ट्रिक करैक्टर देता है। इस कार में आपको मॉडर्न और प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को सिटी कम्यूट और हाईवे सफर के लिए बढ़िया विकल्प बनता है।

मॉडर्न फीचर

टाटा की टिआगो EV में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कीमत पे आपको किसी भी अन्य गाडी में देखने को मिलते है । इस स्कूटर में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल भी देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है । इसके अलावा इस कार में आपको ड्यूल एयर बैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

टिआगो EV
टिआगो EV

टाटा की टिआगो EV में आपको दो प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल जाते है : 19.2 kwh और 24 Kwh। इस कार के 19.2 kwh वाले वैरिएंट में आपको 250 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है । वही इस कार के 24 Kwh वाले वैरिएंट में आपको 315 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को सिटी कम्यूट और वीकेंड गेटवे के लिए एक बढ़िया विकल्प बनती है। इस कार के 19.2 kwh वाले वैरिएंट में 61 PS की पावर और 110 Nm का पीक टार्क दिया गया है। वही इस कार के 24 Kwh वाले वैरिएंट में आपको 75 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है ।

बैटरी विकल्परेंज (km)पावर (PS)पीक टार्क (Nm)
19.2 kWh25061110
24 kWh31575114

किफायती कीमत

टाटा मोटर भारत के अंदर अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर टाटा टिआगो EV एक बहुत ही ज्यादा आकर्षक इलेक्ट्रिक हैचबैक है। इस कार को टाटा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹11.89 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलकीमत (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंटमासिक EMI
XE MR₹7.99 लाख₹1.59 लाख₹13,250
XT MR₹8.99 लाख₹1.79 लाख₹15,030
XT LR₹9.99 लाख₹1.99 लाख₹16,650
XZ Plus LR₹10.89 लाख₹2.17 लाख₹18,150
XZ Plus LR ACFC₹11.39 लाख₹2.27 लाख₹18,990
XZ Plus Tech LUX LR₹11.39 लाख₹2.27 लाख₹18,990
XZ Plus Tech LUX LR ACFC₹11.89 लाख₹2.37 लाख₹19,820

यह भी देखिए: Yamaha की पावरफुल बाइक अब आप भी खरीद सकते हैं मात्र ₹5,700 की EMI पर

Leave a Comment