Tata की सबसे मशहूर और पावरफुल SUV को आप भी खरीद सकते हैं आसान EMI पर

Tata Harrier SUV

भारतीय के अंदर जब भी सबसे बढ़िया मिड साइज SUVs की बात की जाती है, तो उसमे टाटा हरियर का नाम हमेशा ही आता है। टाटा हरियर असल में टाटा मोटर के तरफ से आने वाली एक बहुत ही लोकप्रिय और सफल SUV है। इस कार को इनोवेशन व् डिज़ाइन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस कार में आपको रुग्गड़ केपेबिलिटी और कंटेम्पररी स्टाइल का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यह कार भारत के अंदर 2019 में लांच की गई थी। आइये चलिए जानते है की टाटा हरियर क्यों है भारतीय मार्किट में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा हरियर
टाटा हरियर

टाटा हरियर में आपको बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में पावर और स्पोर्टी प्रजेंस को दर्शाता है। इस कार में आपको इम्पोसिंग फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRLs भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को कमांडिंग प्रजेंस देते है। इस कार में आपको फ्लोइंग रूफलाइन और स्कूलपतेड़ बॉडी लाइन देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को डायनामिक प्रोफाइल देती है।

मॉडर्न फीचर

टाटा की हरियर में आपको ऐसे कई फीचर दिए गए है, जो की इस कार में कम्फर्ट, कन्वेनिन्स और सेफ्टी को बढ़ाते है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है, जो की बढ़िया लेग रूम और हेड रूम के साथ आता है । इस कार में आपको ड्राइवर सीट इलेक्ट्रानिकली अडजस्टेबल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है। यह कार 7 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है, जिसमे की आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इस कार में पको 5 स्टार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा हरियर
टाटा हरियर

टाटा की हरियर में आपको 2 लीटर का पावरफुल करयोटेक डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में आपको 170 hp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में स्मूथ और रेस्पॉन्सिव ड्राइविंग का अनुभव देता है। इस कार में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन2 लीटर का पावरफुल करयोटेक डीजल
पावर170 hp
पीक टार्क350 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक
टॉप स्पीड180 kmph

किफायती कीमत

टाटा हरियर भारत के अंदर अनेक वैरिएंट के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार को टाटा मोटर ने भारतीय मार्किट में अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही, बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹26.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर यह कार अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर के कारण अपने सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प के तौर पे सामने आती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य ( लाख रुपये)डाउन पेमेंट (25%)EMI(₹)
हैरियर स्मार्ट (बेस मॉडल)15.493.87 लाख32,242
हैरियर स्मार्ट (O)15.993.99 लाख33,588
हैरियर प्योर16.994.25 लाख35,523
हैरियर प्योर (O)17.494.37 लाख36,471
हैरियर प्योर प्लस18.694.67 लाख38,790
हैरियर प्योर प्लस एस19.694.92 लाख40,913
हैरियर प्योर प्लस एस डार्क19.994.99 लाख41,588
हैरियर प्योर प्लस एटी19.994.99 लाख41,588
हैरियर एडवेंचर20.195.05 लाख42,242
हैरियर प्योर प्लस एस एटी21.095.27 लाख43,888
हैरियर प्योर प्लस एस डार्क एटी21.395.35 लाख44,588
हैरियर एडवेंचर प्लस (टॉप सेलिंग)21.695.42 लाख45,290
हैरियर एडवेंचर प्लस डार्क22.245.56 लाख46,471
हैरियर एडवेंचर प्लस ए22.695.67 लाख47,242
हैरियर फीयरलेस22.995.75 लाख47,994
हैरियर एडवेंचर प्लस एटी23.095.77 लाख48,153
हैरियर फीयरलेस डार्क23.545.89 लाख49,242
हैरियर एडवेंचर प्लस डार्क एटी23.645.91 लाख49,390
हैरियर एडवेंचर प्लस ए एटी24.096.02 लाख50,153
हैरियर फीयरलेस एटी24.396.10 लाख50,888
हैरियर फीयरलेस प्लस24.496.12 लाख50,994
हैरियर फीयरलेस डार्क एटी24.946.24 लाख51,942
हैरियर फीयरलेस प्लस डार्क25.046.26 लाख52,153
हैरियर फीयरलेस प्लस एटी (टॉप मॉडल)26.446.61 लाख55,242

यह भी देखिए: जल्द लांच होंगी 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां, Tata Curvv से Hyundai Creta EV तक

Leave a Comment