Tata Curvv EV होगी 7 अगस्त को भारत में लांच
टाटा मोटर भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिन्होंने सबसे पहले सभी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लांच कर दिया है। अब इस 7 अगस्त को ब्रांड की पांचवी इलेक्ट्रिक गाडी Curvv EV लांच होंगे जा रही है जिसको कंपनी ने दो साल पहले ऑटो एक्सपो में दिखाया था। इस गाडी का डिज़ाइन एक लक्ज़री व्हीकल जैसा है जिसको लोग काफी पसंद करते हैं। ये एक कूप स्टाइल मिड-साइज SUV है जो पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वैरिएंट में 7 अगस्त को लांच हो रही है।
मिलेंगे सभी एडवांस व लक्ज़री फीचर

नई टाटा Curvv में आपको डैशबोर्ड का डिज़ाइन ब्रांड की दूसरी प्रीमियम गाड़ियों जैसा देखने को मिलेगा जिसमे एक बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और डिजिटल क्लस्टर होता है। इसमें सफारी, हरियर और नेक्सॉन जैसा इंटीरियर होगा जो काफी प्रीमियम स्टाइल में आता है। कंपनी Curvv EV में देगी एक हरमन कार्डों की 12-इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आपको वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो देखने को मिलेगा। इस सिस्टम में आपको Arcade.EV भी मिलेगा जिसमे अब 15 से अधिक एप्लीकेशन मिलेंगे। साथ ही इस गाडी में JBL के 9 स्पीकर मिलेंगे जो आपको एक तगड़ा साउंड एक्सपेरिएंस देंगे।
इस नई Curvv में आपको काफी सारे प्रीमियम फीचर मिलने वाले हैं जिनमे शामिल हैं इसकी फ्रंट सीट जो की वेन्टीलेटेड व इलेक्ट्रॉनिक अडजस्टेबले होंगी। साथ ही इसमें आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, मूड लाइटिंग, एम्बिएंट लाइट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री व और भी बोहोत से लक्ज़री फीचर देखने को मिलने वाले हैं।
सेफ्टी फीचर
अगर बात करें सेफ्टी की तो आप जानते ही हैं की टाटा मोटर इसको पहले स्थान पर रखता है। इसी के चलते टाटा मोटर ने अपनी बिलकुल नई Curvv SUV में दिया है 6-एयर बैग जो की स्टैंडर्ड रहने वाले हैं। फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर 360 कैमरा के साथ, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, व हिल होल्ड जैसे आधुनिक फीचर। कंपनी इस गाडी में चारों डिस्क ब्रेक, व Tata iRA 2 कोन्नेक्टेस टेक्नोलॉजी देने वाली है।
केवल इतना ही नहीं इस नई कूप SUV में टाटा मोटर देने वाली है ADAS लेवल 2 जो गाडी को और भी ज्यादा सेफ व हाई-एन्ड बना देता है। इस गाडी का ग्लोबल NCAP व भारत NCAP दोनों टेस्ट हो चुके हैं जिसमे Curvv ने चाइल्ड व एडल्ट दोनों में 5 स्टार सेफ्टी पाई है। ये एक प्रीमियम व हाई-टेक गाडी होने वाली है जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा Kushaq और वॉक्सवैगन Taigun के साथ होगा।
यह भी देखिए: नई Royal Enfield Guerrilla 450 मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग हुई शुरू