महिंद्रा थार Roxx
महिंद्रा की थार भारत के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय ऑफ रोड एडवेंचर SUV है। यह कार भारतीय मार्किट में अपनी रुग्गड़ लुक्स और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर महिंद्रा ने अभी हाल ही में अपनी नई थार Roxx को शोकेस किया है। यह असल में एक नई पांच डोर वाली आइकोनिक थार है, जो की ऑफ रोड सेगमेंट में धूम मचाने के लिए जल्द ही लांच की जाएगी। इस कार में आपको इम्पोसिंग प्रजेंस, इम्प्रेससिवे केपेबिलिटी और मॉडर्न फीचर का शानदार ब्लेंड दिखने को मिल जायेगा।
आकर्षक डिज़ाइन

महिंद्रा की थार Roxx में आपको ओरिजिनल थार का बोक्सी डिज़ाइन दिखने को मिल जाता है, जो की इस कार में एडवेंचर SUV का ऐटिटूड देता है। इस कार में आम थार के मुकाबले दो दरवाजे और दिखने को मिल जाते है, जो की इस कार में प्रक्टिकलिटी और फॅमिली फ्रेंडलीनेस को बढ़ाते है। इस कार में आपको नई बोल्ड ग्रिल दिखने को मिल जाती है, जो की सर्कुलर हेडलैंप के साथ आती है और इस कार में सोफिस्टिकेशन का टच देती है। इस कार में आपको मस्कुलर व्हील आर्च भी दिखने को मिल जाता है।
मॉडर्न फीचर
महिंद्रा की नई थार Roxx न केवल बढ़िया लुक्स व् डिज़ाइन के साथ आएगी, बल्कि इस कार में आपको ऐसे कई आधुनिक फीचर भी दिखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार में ड्राइविंग के अनुभव को बेहतर बनाएंगे। इस कार में आपको आरामदायक इंटीरियर दिखने को मिल जायेगा। यह कार टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। इस कार में आपको मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिखने को मिल जायेगा। यह कार आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और आरामदायक सीटिंग के साथ आएगी।
दमदार परफॉरमेंस

नई महिंद्रा थार Roxx में आपको 3 डोर थार का इंजन दिखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल या 2.2 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प दिखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलने की भी उम्मीद है। इस कार में आपको छे स्पीड का मैन्युअल या छे स्पीड का टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स दिखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस नई आने वाली महिंद्रा थार Roxx में आपको 4X4 ड्राइव ट्रैन का विकल्प भी दिखने को मिल सकता है ।
किफायती कीमत
महिंद्रा की नई आने वाली थार Roxx भारतीय मार्किट में 15 अगस्त 2024 को लांच की जाएगी। इस कार की कीमत अभी तक कंपनी दवारा बताई नहीं गई है, लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत भारत के अंदर महिंद्रा थार जैसे ही बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव होगी। इस कार की कीमत को लेके कुछ इंडस्ट्री एक्सपर्ट दवारा यह अनुमान लगाया गया है, की इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹13 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹25 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है। अभी तक महिंद्रा ने इस गाडी की कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दी है।
यह भी देखिए: Royal Enfield की नई Guerrilla 450 बाइक की आ गे अक्सेसरीज़ लिस्ट, जानिए सबकी कीमत