Kia Sonet अब आपको मिलेगी किफायती कीमत पर, जानिए पूरा लोन प्लान

Kia Sonet

किआ एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में हुंडई नमक एक ग्लोबली प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। किआ को भारतीय मार्किट के अंदर इनकी फीचर रिच और स्टाइलिश गाड़ियों के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। किआ की सॉनेट भारत के अंदर 2020 में लांच हुई थी। यह एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की भारतीय ग्राहकों दवारा बहुत ही ज्यादा पसंद की गई है। इस कार को अभी हाल ही में अप्रैल 2024 में किआ ने फेसलिफ्ट अवतार भी दिया है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ सॉनेट
किआ सॉनेट

किआ की सॉनेट में आपको हेड टर्निंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की शार्प लाइन और मस्कुलर स्टान्स के ब्लेंड के साथ आता है। किआ की इस कार में आपको टाइगर नोज ग्रिल भी देखने को मिल जाती है। इस कार में पको स्लीक LED हेडलैंप दिए गए है, जो की इंटीग्रेटेड DRLs के साथ आते है । इसके अलावा इस कार में आपको एग्रेसिव फ्रंट बम्पर और स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में रुग्गदनेस का टच देती है । यह कार भारत के अंदर 10 आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

किआ सॉनेट में आपको कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार के ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाते है। इस कार में आपको 10.25 इंच की टच स्क्रीन देखने को मिल जाएगी, जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम काम करती है। इस कार में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। किआ की सॉनेट पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है। इस कार में आपको वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ सॉनेट
किआ सॉनेट

किआ की सॉनेट में आपको तीन प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है, जो की हर प्रकार के ग्राहकों की ड्राइविंग की जरूरतों को पूरा करते है। इस कार में आपको इसके बेस वैरिएंट में 1.2 लीटर कापा पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 88 Kw की पावर और 115 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इसके अलावा इस कार में आपको 1.0 लीटर का T GDI टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 120 bhp की पावर और 172 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इसके अलाव इस कार में आपको 1.5 लीटर का CRDi VGT डीजल इंजन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 115 Bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

किफायती कीमत

किआ की सॉनेट भारत के अंदर एक वैल्यू फॉर मनी विकल्प है । इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, पेप्पी इंजन और मॉडर्न फीचर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार को किआ कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है । इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15.75 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (रुपये)डाउनपेमेंट (25%)EMI (प्रति माह)
सोनेट HTE7.99 लाख1.99 लाख16,817
सोनेट HTE (O)8.19 लाख2.04 लाख17,219
सोनेट HTK8.89 लाख2.22 लाख18,680
सोनेट HTK (O)9.25 लाख2.31 लाख19,431
सोनेट HTE डीज़ल9.80 लाख2.45 लाख20,601
सोनेट HTE (O) डीज़ल10 लाख2.50 लाख20,990
सोनेट HTK प्लस10 लाख2.50 लाख20,990
सोनेट HTK डीज़ल10.50 लाख2.62 लाख21,994
सोनेट HTK प्लस टर्बो iMT10.56 लाख2.64 लाख22,100
सोनेट HTK (O) डीज़ल10.85 लाख2.71 लाख22,759
सोनेट HTK प्लस डीज़ल11.45 लाख2.86 लाख24,020
सोनेट HTX टर्बो iMT11.56 लाख2.89 लाख24,245
सोनेट HTX डीज़ल12.10 लाख3.02 लाख25,382
सोनेट HTX टर्बो DCT12.36 लाख3.09 लाख25,951
सोनेट HTX डीज़ल iMT12.70 लाख3.17 लाख26,616
सोनेट HTX डीज़ल AT13.10 लाख3.27 लाख27,453
सोनेट HTX प्लस टर्बो iMT13.50 लाख3.37 लाख28,327
सोनेट HTX प्लस डीज़ल13.80 लाख3.45 लाख28,990
सोनेट HTX प्लस डीज़ल iMT14.50 लाख3.62 लाख30,384
सोनेट GTX प्लस टर्बो DCT14.55 लाख3.63 लाख30,470
सोनेट एक्स-लाइन टर्बो DCT14.75 लाख3.68 लाख30,922
सोनेट GTX प्लस डीज़ल AT15.55 लाख3.88 लाख32,562
सोनेट एक्स-लाइन डीज़ल AT15.75 लाख3.93 लाख32,967

यह भी देखिए: Tata की अब तक की सबसे पावरफुल व फास्ट हैचबैक होगी अगले महीने लांच

Leave a Comment